IAS इंटरव्यू में सबसे ज्यादा पूछा जाने वाला सवाल क्या आप जानते हैं इसका जवाब

ज्यादातर गाड़ियों में आपने देखा होगा कि नंबरप्लेट सफेद रंग की होती है

लेकिन कई बार आपनी ऐसी गाड़ियां जरुर देखी होगी जिनकी नंबर प्लेट पीली, हरी, नीली और लाल रंग की होती है 

क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर इन गाड़ियों की नबंर प्लेट रंगीन क्यों होती है 

IAS इंटरव्यू  में ये सवाल सबसे ज्यादा पूछा जाता है गाड़ियों की नंबर प्लेट के अलग-अलग रंग क्यों होते हैं 

आज हम आपको बतायेंगे कि अलग-अलग रंग के नंबर प्लेट वाली गाड़ियों के पीछे की वजह क्या होती है.

सफेद रंग की नंबर प्लेट सिर्फ उन गाड़ियों पर लगाई जाती है, जो प्राइवेट यूज के लिए होती हैं. जो कारडीजल या पेट्रोल या सीएनजी से चलती है तो उसका नंबर प्लेट सफेद ही होगा.

सफेद रंग की नंबर प्लेट

पीले रंग की नंबर प्लेट केवल उन गाड़ियों पर लगाई जाती है जो सार्वजनिक होते हैं यानी जिनका कमर्शियल इस्तेमाल होता है. 

पीले रंग की नंबर प्लेट

 लाल रंग की नंबर प्लेट केवल भारत के राष्ट्रपति और राज्यपाल ही इस्तेमाल कर सकते हैं. 

लाल रंग की नंबर प्लेट

हरे रंग की नंबर प्लेट केवल इलेक्ट्रिक वाहनों पर ही लगाए जाती है. 

हरे  रंग की नंबर प्लेट

नीले रंग की नंबर प्लेट का  इस्तेमाल केवल विदेशी प्रतिनिधियों के द्वारा किया जाता है. नीले रंग की नंबर प्लेट गाड़ी देखते ही आप समझ जायें इनमें विदेशी राजदूत या राजनयिक यात्रा कर रहे हैं.

नीले  रंग की नंबर प्लेट