क्या आप जानते हैं इंसानों की तरह चलने-फिरने वाले इस पेड़ के बारें में 

आज हम आपको एक अजूबा पेड़ के बारें में बताने जा रहे हैं जो बिल्कुल इंसानों की तरह चलते हैं

ये विचित्र पेड़ इक्वाडोर में पाया जाता है और साल में कई मीटर तक आगे चला जाता है. इसे वॉकिंग पाम ट्री भी कहा जाता है, जिसका वैज्ञानिक नाम Socratea exorrhiza है

ये पेड़ दक्षिण अमेरिका के वर्षावनों में पाए जाते हैं. इन पेड़ों को सबसे ज्यादा इक्वाडोर की राजधानी क्वेटो से 100 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद सुमैको बायोस्फियर रिज़र्व  में पाया जाता है

वॉकिंग पाम ट्री साल भर में 20 मीटर तक चल सकता है और रोज़ाना ये 2 सेंटीमीटर तक आगे चले जाते हैं

ये पेड़ इंसानों की तरह तो नहीं चलते हैं लेकिन एक खास प्रक्रिया इन्हें वॉकिंग ट्री बनाती है. दरअसल इस पेड़ की जड़ें बेहद खास हैं. इन पेड़ों में ज्यादातर एक ही तना होता है और इसकी नई जड़ें आते ही ये पेड़ थोड़ा आगे खिसक जाता है

इस प्रक्रिया में इसकी जड़ें ज़मीन से कुछ फीट ऊपर की ओर उभरी हुई दिखाई देती हैं. ये पेड़ के पैरों की तरह लगती हैं

Slovak Academy of Sciences Bratisla के बायोलॉजिस्ट पीटर व्रसांस्की ने दावा किया था कि उन्होंने पेड़ की आगे बढ़ने की विचित्र गतिविधि को देखा है