क्या आप दुनिया के सबसे ऊंचे पेड़ के बारें में जानते हैं इसके सामने कुतुबमीनार भी लगता है बौना
क्या आप दुनिया के सबसे ऊंचे पेड़ के बारें में जानते हैं
दुनिया का सबसे ऊंचा पेड़ कैलिफोर्निया में है. यहां के रेडवुड नेशनल पार्क में स्थित इस पेड़ की ऊंचाई 115.85 मीटर के आसपास है.
इस पेड़ की ऊंचाई इतनी है कि इसके सामने अमेरिकी संसद भवन, स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी और दिल्ली में स्थित कुतुब मीनार भी बौना लगता है
इस पेड़ का नाम हाइपरियन है और इसे साल 2006 में खोजा गया था. यह विश्व रिकॉर्ड बुक में दर्ज है
इसे दुनिया का सबसे लंबा पेड़ माना जाता है. रेडवुड नेशनल पार्क में खड़ा यह पेड़ आपसे दूर से ही दिखाई देता है
ये पेड़ सालभर में करीब 20 किलो धूल और 20 टन कार्बन डाइऑक्साइड सोखता है. प्रतिवर्ष पेड़ के द्वारा लगभग 700 किलोग्राम ऑक्सीजन उत्पन्न होती है
गर्मियों के समय, पेड़ के नीचे तापमान सामान्यतः 4 डिग्री सेल्सियस कम होता है. इसके अलावा, ये पेड़ हर वर्ष लगभग एक लाख वर्ग मीटर दूषित हवा को फिल्टर करता है