क्या आप ऐसे देश को जानते हैं जहां एक भी नदी और झील नहीं है

जानवर से लेकर इंसान हो या फिर पेड़ पौधे जल के बिना किसी का जीवन संभव नहीं

लेकिन क्या आप जानते हैं दुनिया में एक ऐसा भी देश है जहां ना तो नदी है और ना झील है

 सऊदी अरब ददुनिया का एक ऐसा देश है जहां ना तो झील है और ना नदी है

सऊदी अरब दुनिया के सम्पन्न देशों की लिस्ट में शुमार है

विश्व बैंक की माने तो सऊदी अरब अपनी जीडीपी का 2 प्रतिशत खर्च पानी पर करता है

आज भी सऊदी अरब पीने के पानी के लिए कुओं का इस्तेमाल करता है

लेकिन कुओं की कमी के कारण पानी कम ही रहता है

इसके अलावा सऊदी अरब समुद्र के पानी को भी पीने लायक बनाता है

लेकिन ये प्रक्रिया सऊदी अरब में काफी महंगी होती है