नया साल 2025 आपके लिए शुभ और सकारात्मक रहे, इसके लिए जरूरी है कि साल की शुरुआत भी अच्छी हो।
शुभता के लिए हिंदू धर्म में ब्रह्म मुहूर्त को शुभ माना जाता है, इस मुहूर्त में किए गए सभी कार्यों का शुभ फल ही मिलता है, इसलिए नए साल की शुरुआत भी आप ब्रह्म मुहूर्त में करें।
हथेलियों के करें दर्शन धार्मिक मान्यता के अनुसार हथेलियों में लक्ष्मी, सरस्वती और विष्णु का वास होता है, इसलिए ब्रह्म मुहूर्त में उठकर सबसे पहले अपने हथेलियों के दर्शन करें और कर दर्शन मंत्र का जाप करें।
दान करें हिंदू धर्म में दान-पुण्य को बहुत ही फलदायी माना गया है, अगर आप आर्थिक रूप से सक्षम हैं तो साल के पहले दिन गरीब या जरूरतमंदों में दान जरूर करें।
पूजा-पाठ किसी भी शुभ चीज की शुरुआत हम पूजा-पाठ के साथ करते हैं, ऐसे में साल के पहले दिन सपरिवार पूजा-पाठ करें।
संकल्प लें पूरा साल खुशियों से भरा रहे इसके लिए साल के पहले दिन बुरी चीजों या गलत आदतों को छोड़ने का संकप्ल लें।
अलसी में ओमेगा-3 फैटी एसिड और प्रोटीन पाया जाता है, जो हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद करता है।