पीठ की डार्कनेस को दूर करने के लिए करें ये उपाय, बैकलेस ड्रेसेज पहनकर दिखेंगी खूबसूरत

लोग अपने चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के चक्कर में अपने गले और पीठे को साफ करना भूल जाते हैं। 

ऐसे में पीठ काली हो जाती है और हम अपनी पसंदीदा बैकलेस ड्रेस नहीं पहन पाते हैं। 

आज हम आपको बतायेंगे कि बैकलेस को कैसा साफ करें। 

एलोवेरा जेल 

पीठ की डार्कनेस को दूर करने के लिए एलोवेरा को अपनी बैक पर लगायें। नींबू को भी अच्छे से आप अपनी पीठ पर घिस सकते हैं। इसको आपको 5 मिनट तक अपनी पीठ में मसाज करनी है और फिर हल्के गरम पानी से साफ करके धो लेना है।

मसूर की दाल 

मसूर दाल को पीसकर अगर आप इसे अपने पीठ पर लगाते हैं तो आपकी पीठ साफ हो जायेगी। 20 मिनट के लिए आपको इससे अच्छे से मसाज करनी है और फिर हफ्ते में इसको 3 बार लगाना चाहिए।

बेसन

बेसन के पेस्ट को पीठ पर लगाने से इसका कालापन दूर हो जायेगा। एक कटोरी में बेसन, दही, हल्दी और नींबू का रस को मिलाकर आप पीठ पर लगा सकते हैं। 

संतरे के छिलके 

संतरे के छिलके 

संतरे के गुदे को पीठ पर रगड़ने से कालेपन को साफ किया जा सकता है। इसे दूध में मिलाकर भी लगा सकते हैं।