अक्सर लोग फ्रीज के अलग-अलग हिस्सों में सब्जियों को रख देते हैं
फ्रीज में एक ऐसी जगह है जहां आप सब्जी रख देंगे तो एक दिन में ही खराब हो जायेगी
फ्रीजर के नीचे रखे ट्रे के नीचे कभी सब्जियों को नहीं रखाना चाहिए
यहां फ्रीजर का पानी जमा हो जाता है. जिसके कारण इस ट्रे के अंदर सब्जिया रखने से खराब हो जाती हैं
सब्जियों के अलावा इस ट्रे में दूध या अन्य खाने का सामान ना रखें
यहां फ्रिज से निकलने वाली ठंडी हवा सीधे पहुंचती है इसकी वजह से यहां रखा सामान जम जाता है.
फ्रिज के बीच में बनी ट्रे में आपको वैसी चीजें रखनी चाहिए जो पहले से बनी हुई हों. जैसे, रात का बचा खाना, उबला हुआ दूध और दूसरी चीजें