रक्षा बंधन पर बहन को भूलकर भी गिफ्ट में न दें ये चीजें  

आने वाली 19 अगस्त को रक्षाबंधन का पवित्र त्यौहार आने वाला है। जिसका हर बहन को बेसब्री से इंतज़ार होता है की उनके भाई उनको गिफ्ट्स देंगे। 

  चलिए जानते हैं कोनसे वो गिफ्ट्स हैं जो रक्षाबंधन के दिन नहीं देने चाहिए।

रक्षाबंधन के पावन पर्व पर यदि आप अपनी बहन के लिए तोहफा ले रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि कपडे काले रंग के न हो। काला रंग नकारात्मकता का प्रतीक है। यदि आप इस रंग एक कपड़े गिफ्ट करते हैं तो जीवन में नेगेटिव वाइब्स बनी रहती हैं।

किसी भी तीज-त्यौहार के दौरान जूते-चप्पल उपहार में नहीं देने चाहिए। जूते-चप्पल का सीधा संबंध शनि देव हैं। इस वजह से इन्हें शुभ नहीं माना जाता है।

हिन्दू धर्म में  नुकीली चीजों का उपहार देना अशुभ माना गया है। यदि आप गलती से भी ऐसा करते हैं तो न चाहते हुए भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसा करने से जीवन में तरक्की अपने आप रुक जाती है।

घड़ी का व्यक्ति से अच्छा और बुरा समय जुड़ा होता है। इस वजह से भूलवश भी अपनी बहन को हाथ में पहनने वाली वाच गिफ्ट न करें।

घड़ी का व्यक्ति से अच्छा और बुरा समय जुड़ा होता है। इस वजह से भूलवश भी अपनी बहन को हाथ में पहनने वाली वाच गिफ्ट न करें।