बालों में भूलकर भी ना लगायें ये तेल

जब आप बालों में तेल लगाते हैं तो इससे ना केवल उसे पोषण मिलता है, बल्कि मसाज करने से स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन भी इंप्रूव होता है

नारियल तेल से लेकर सरसों के तेल की मदद से हेड मसाज करते हैं. लेकिन कुछ ऐसे तेल भी होते हैं, जिन्हें अगर हेड मसाज के लिए इस्तेमाल किया जाए तो इससे आपके बालों पर नेगेटिव असर पड़ सकता है

जानते हैं बालों पर किन तेलों को लगाने से बचना चाहिए

एक्स्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑयल को हेड मसाज के लिए इस्तेमाल करने से बचना चाहिए. एक्स्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑयल की कंसिस्टेंसी थिक होती है, जिसके कारण आपको स्कैल्प में हैवी फील हो सकता है

एक्स्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑयल

अनरिफाइंड तिल का तेल हेयर केयर के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं माना जाता है. इस तेल को बालों में ना लगायें

अनरिफाइंड तिल का तेल

अगर आप टी ट्री ऑयल को सीधे बालों में लगाते हैं तो ससे आपको स्कैल्प में जलन या एलर्जी हो सकती है. कोशिश करें कि आप इसे हमेशा कैरियर ऑयल में मिक्स करके ही लगाएं. 3-4 बूंदों से अधिक इस तेल का इस्तेमाल ना करें

टी ट्री ऑयल

बालों में नींबू के तेल का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए. इसमें अधिक एसिडिक होते हैं और इससे सूरज की रोशनी के संपर्क में आने पर आपकी स्कैल्प में जलन पैदा हो सकती है इससे आपको इरिटेशन या जलन की शिकायत हो सकती है

नींबू का तेल