5 मिनट में ऐसे करें मेकअप और पार्टी में दिखें सुपर स्टाइलिश

किसी पार्टी में जाना हो और काम की व्यस्तता में समय न मिले, तो भागमभाग में तैयार होकर पार्टी में जाना तब अखर जाता है, जब सभी महिलाएं सही मेकअप में होती है और हम पार्टी में खुद को कम आंकते हैं। लेकिन आप टेंशन मत लीजिए इसका इलाज है हमारे पास। 

अपने मेकअप रूटीन को सिंपल और ईज़ी बनाने के लिए सीखें क्विक मेकअप के आसान ट्रिक्स, जानिए खूबसूरत दिखने के लिए मिनटों में कैसे करें मेकअप - 

डेली मेकअप के लिए कंप्लीट मेकअप करने की बजाय सिर्फ आंखों पर काजल या लाइनर लगाएं, फाउंडेशन और कॉम्पैक्ट लगाएं. होंठों पर लिप ग्लॉस लगाकर हो जाइए 5 मिनट में तैयार.

आपको अचानक पार्टी में जाना है और आपके पास मेकअप के लिए सिर्फ 5 मिनट हैं, तो आई और लिप मेकअप में से किसी एक को हाईलाइट करें, जैसे- आंखों को स्मोकी लुक दें और होंठों पर सिर्फ लिपग्लॉस लगा लें या फिर होंठों पर डार्क शेड की लिपस्टिक लगाकर आंखों में सिर्फ काजल लगा लें.

इवनिंग पार्टी के लिए मॉइश्‍चराइज़र लगाकर स्किन टोन से मैच करता हुआ फाउंडेशन अप्लाई करें. फेस पाउडर लगाएं. व्हाइट आईशैडो लगाएं. इससे फ्रेश लुक मिलेगा. अब ब्लैक काजल, आईलाइनर और मस्कारा लगा लें. 

लिप बाम, लिप ग्लॉस, बॉडी लोशन, मॉइश्‍चराइज़र और सनस्क्रीन को अपने मेकअप किट में हमेशा साथ रखें. ये मिनटों में आपको फ्रेश लुक दें सकते हैं. इन्हें आप ऑफिस जाते समय या वॉशरूम में भी अप्लाई कर सकती हैं. 

नींद पूरी न होने से अगर आंखों पर सूजन है, तो डार्क शेड का आईशैडो लगाकर आप आंखों का पफीनेस आसानी से छुपा सकती हैं. इसी तरह डार्क सर्कल्स छुपाने के लिए भी डार्क शेड का आईशैडो लगाएं.

फाउंडेशन हमेशा अप्लाई करें, ये यह न सिर्फ स्किन को फ्रेश लुक देता है, बल्कि उसे हीट, डस्ट और पॉल्यूशन से भी बचाता है. फाउंडेशन में दो बूंद पानी मिक्स करें या फिर गीले स्पॉन्ज से फाउंडेशन लगाएं, ताकि ऐसा न लगे कि चेहरे पर कोई परत है. ऐसा करने से आप दिनभर फ्रेश नज़र आएंगी.

इंस्टेंट फेयरनेस के लिए चेहरे पर पहले मॉइश्‍चराइज़र लगाएं, उसके बाद अपनी स्किन टोन से मैच करता फाउंडेशन लगा लें. इससे आप पलभर में फेयर नज़र आएंगी. साथ ही अपने बैग में रेड लिपस्टिक हमेशा रखें. रेड लिपस्टिक पार्टी मेकअप के लिए बेस्ट होती है। यह मिनटों में आपका लुक बदल सकती हैं.

अगर आपकी आंखें छोटी हैं तो उन्हें बड़ा दिखाने के लिए व्हाइट आई पेंसिल अप्लाई करें. वहीँ अचानक पार्टी में जाना है और आप पार्टी में ग्लैमरस दिखना चाहती हैं, तो आंखों को अट्रैक्टिव लुक देने के लिए डार्क ब्लू आई पेंसिल अप्लाई करें. हर नज़र आप पर ही ठहर जाएगी.