DIY Hacks : पुरानी साड़ी को फेंकने की बजाए होम डेकोर की ये चीज़ें बनाएं 

 

अगर आपके पास भी पुरानी साडी है तो आप उसको फैकने की बजाए खूबसूरत और क्रिएटिव होम डेकोर आइटम्स बना सकते हैं।

 

अपनी पुरानी साड़ियों से आप डोरमैट, प्लेसमैट कारपेट, टेबल क्लॉथ या डाइनिंग टेबल के कवर तक बना सकती हैं। ये चीज़ें आपके घर को एक ट्रेडिशनल लुक दे सकती हैं।

 

अपनी पुरानी प्लेन नेट साड़ी के पर्दे बनाएं और अपने बेडरूम या लिविंग रूम को दें एक एस्थेटिक लुक

 

अपनी खूबसूरत पुरानी सिल्क और शिफॉन साड़ियों से आप तकियों और कुशन के कवर भी बना सकती हैं। इन्हें और स्पेशल बनाने के लिए आप इनमें कलरफुल लेस, पॉम-पॉम और टैसल्स भी लगा सकती हैं।

 

अपनी पुरानी पट्टू या सिल्क साड़ी से आप खूबसूरत पोटली बैग्स, टोटे बैग्स, वॉलेट्स और हैंडबैग्स भी बना सकती हैं और उन्हें साड़ियों और दूसरे एथनिक वियर के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

 

अपनी पुरानी कॉटन या सिल्क साड़ियों से आप खूबसूरत चादरें भी बना सकती हैं। अगर चादर के लिए आपकी साड़ी छोटी पड़ रही है, तो आप कई साड़ी के टुकड़ों को क्रिएटिव तरीके से जोड़कर एक कलरफुल चादर बना सकती हैं और उसके किनारों पर फ्रिल्स भी लगा सकती हैं।