राष्ट्रीय मिठाई होकर भी विदेशी है जलेबी, जानिए कैसे पहुंची भारत

जलेबी भारत की लोकप्रिय मिठाई है.

लोग इसे बड़े चाव के साथ खाते हैं.

छोटे से छोटे गांवों से लेकर शहरों में ये मिठाई आसानी से मिल जाती है.

अपने खास स्वाद और लोकप्रियती की वजह से जलेबी भारत की राष्ट्रीय मिठाई है.

लेकिन क्या आप जानते हैं जलेबी भारतीय नहीं है ? 

जलेबी की उत्पति ईरान में हुई थी.

जलेबी को फारसी भाषा में जलिबिया कहा जाता है.

जलेबी अरबी भाषा का शब्द है.

500 साल पहले तुर्की आक्रमणकारियों के साथ जलेबी भारत पहुंची