भारत में कब हुई थी क्रिकेट खेलने की शुरुआत, जानिए कितना पुराना है क्रिकेट का इतिहास

आज के दौर में क्रिकेट का दीवाना बच्चा-बच्चा है

आधुनिक क्रिकेट का इतिहास 100 से पुराना है

माना जाता है कि इंग्लैंड ही क्रिकेट का जन्मदाता है

बहुत कम लोगों को ही पता है क्रिकेट की शुरुआत भारत में ही हुई थी

1721 में दक्षिणी गुजरात के टंकरी बंदर इलाके में ब्रिटिश राज के समय क्रिकेट के खेल की शुरुआत हुई थी

ब्रिटिश शासन के समय यहां पर नौसैनिक ज्वार के खत्म होने का इंतजार में रुके थे। ऐसे में समय बिताने के लिए यहां पर उन्होंने क्रिकेट खेला था

धाधर नदी के तट पर 1721 में भारत में पहली बार क्रिकेट खेला गया था। यह क्षेत्र गुजरात के वडोदरा से लगभग 80 किलोमीटर दूर है

ईस्ट इंडिया कंपनी के साथ कार्यरत भारतीय भी दो नावों में यात्रा कर रहे थे। उन्होने ऐसा खेल ना कभी देखा था और ना खेला था

क्रिकेट के नियमों को पहली बार 1744 में बनाया गया था