देश में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ठँड से पूरा उत्तर भारत कांप रहा है।

सर्दियों के इस मौसम में सर्दी-जुकाम होना आम बात है।

कई बार सर्दी जुकाम और खांसी बहुत दिनों तक परेशान करता है।

सर्दियों के मौसम में ,वर्कआउट का अभाव  बाहर टहलने जाना कम हो जाता है, जो सर्दी जुकाम का कारण बन सकता है।

आज हम आपको कुछ योग के बारें में बताने जा रहे हैं जिन्हें करने से सर्दी-जुकाम आपको टाटा बॉय-बॉय करके भाग जायेगा

बाम भस्त्रिका

इस योग को करने से सर्दी, जुकाम से काफी राहत मिलती है। बाम भस्त्रिका के अभ्यास के लिए दाएं हाथ के अंगूठे से दाईं नासिका को बंद करके बायीं नासिका से तेज गति से सांस लें और छोड़ें। 10 बार इस प्रक्रिया को करें।

भुजंगासन

भुजंगासन को करने के लिए करने के लिए पेट के बल लेटकर हथेली को कंधों के नीचे रखें। श्वास लेते हुए शरीर के अगले हिस्सों को ऊपर की ओर उठाएं। 10-20 सेकंड्स तक इसी स्थिति में रहें और फिर सामान्य अवस्था में आ जाएं।

पवनमुक्तासन ये योग सर्दी जुकाम को दूर रखता है। सर्दी जुकाम से दूर रखता है। इसे करने के लिए पीठ के बल लेटकर दोनों पैरों को मिलाते हुए हथेली को जमीन पर लगाएं। अब दाहिने पैर को घुटने से मोड़ते हुए छाती तक लगाएं। फिर अपने दोनों हाथों की उंगलियों को मिलाते हुए घुटने से थोड़ा नीचे होल्ड कर लें। अब पैरों से छाती पर दबाव पड़े तो धीरे-धीरे सांस को अंदर बाहर छोड़ें।

वज्रासन

वज्रासन को करने के लिए घुटने टेककर बैठ जाएं। अब एड़ी पर अपनी जांघों को सेट करते हुए हाथों को जांघों पर ऱखें। पीठ सीधी रखते हुए गहरी सांस लें और लगभग 10 मिनट तक इस स्थिति में रहें, फिर आराम से बैठने की स्थिति में लौट आएं।