स्किन टोन और शेप के हिसाब से ऐसे चुनें ब्लशर, बदल जायेगा चेहरे का लुक

ब्लश मेकअप किट का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसे लगाने के बाद ही मेकअप कंप्लीट होता है, लेकिन इसे लगाने का सही तरीका हर किसी को नहीं पता होता। यदि आप प्रोफेशनल्स की तरह अपने गालों को ब्लश करना चाहती हैं तो आपको कुछ बातें जरूर जान लेनी चाहिए।

ब्लशर लगाने का एक बेसिक फंडा ये है कि ये आपके स्किन कलर और शेप के अनुसार हो। इसलिए अपने फेस पर ब्लशर लगाने से पहले यह भी जान लें कि आपकी स्किन पर किस तरह का ब्लशर बेहतर लुक देगा। तो आइए आपको बताएं कि ब्लशर लगाने के स्टेप बाई स्टेप रूल क्या हैं और इसे कैसे लगाना चाहिए।

ब्लशर तीन तरह के होते हैं। पाउडर ब्लश,  लिक्विड ब्लश और केक या क्रीम बेस ब्लश। इंडियन स्किन टोन पर साधारणत: ब्रॉन्ज और डार्क मैरून कलर सूट करते हैं। लेकिन आप अपनी स्किन कलर के अनुसार इसे तय कर सकती हैं। 

ब्लशर का रंग चुनते हुए दो बातों पर ध्यान दें। पहली ये कि आपकी ड्रेस का कलर क्या है और दूसरा आपके स्किन का कलर कैसा है। यदि आप बहुत सांवली हैं तो आपको बहुत लाइट शेड के गुलाबी या लाल रंग से बचना चाहिए। आप इसकी जगह डार्क गुलाबी रंग, ब्राउनिश रेड या ब्रॉन्ज कलर यूज करें। 

यदि आपका रंग साफ है तो आप गहरे गुलाबी या लाल रंग यूज कर सकती हैं। वहीं, यदि आपका रंग बहुत गोरा है तो आपको अपनी ड्रेस से मैच करता हुआ ब्लश यूज करना चाहिए। लाइट, डार्क या ब्रॉन्ज आप पर सब चलेगा।

हमेशा फाउंडेशन का बेस तैयार करने के बाद ब्लश लगाना चाहिए। ब्लश के लिए एक अच्छा ब्लेंडिंग ब्रश होना चाहिए। ब्रश पर ब्लशर लें और गालों पर लगाने से पहले अपने हाथ पर डैब करें और उसके बाद इसे गालों पर लगाएं। इससे एक्सेस ब्लश हाथों पर रह जाएगा और गाल पर ब्लेंडिंग आसान होगी। 

ब्लशर लगाने के बाद उसे ब्रश से अच्छे से ब्लेंड करना न भूलें। ब्लशर हमेशा कान से गाल की तरफ लाएं। चिकबोन से नीचे लगाते हुए इसे कान की तरफ ही ब्लेंड करें।

ब्लश को ​चेहरे के आकार के अनुसार ही लगाना चाहिए। जैसे यदि आपका चेहरा गोल है तो आपको ब्लशर को गालों पर V आकार में लगाएं। इसके लिए चिकबोन के नीचे से आप इसे V आकार में लगाएं। इससे आपका चेहरा ओवल शेप में दिखेगा। साथ ही ब्लशर को हल्का-सा अपनी ठुड्डी पर भी जरूर लगाएं।

अगर आपका चेहरे की शेप चौकोर है तो चेहरे पर ब्लशर को अपनी आँखों के नीचे से अप्लाई करते हुए चिक बोन तक लाएं। इसे नाक से थोड़ा दूर ही लगाएं। साथ ही अपने माथे पर भी ब्लशर का एक हल्का टच जरूर दें।

अगर चेहरा आयताकार  है तो ऐसे चेहरे पर ब्लशर हमेशा चिकबोन से नाक की ओर ले जाएं। माथे पर भी ब्लश का टच दें और आंखों के नीचे भी इस ब्लशर का टच दें।

अगर चेहरा त्रिभुज शेप का है तो ऐसे चेहरे को ब्लश के लिए सबसे बेस्ट माना जाता है। ब्लश आप अपने चिकबोन से कान के पास तक लगाएं। अपनी ठुड्डी पर भी इसे लगाएं। इसे बाद इसे आंखों के नीचे और माथे पर भी टच करें।