भारत में इन जगहों पर सेलिब्रेट करें New Year

पूरी दुनिया में 31 दिसंबर की रात नए साल का जश्न बड़े धूमधाम से मनाया जाता है, लोग जमकर पार्टी करते हैं, नए साल पर लोग छुट्टियां लेकर घूमने जाने का भी प्लान करते हैं।

अगर आप भी नए साल पर कहीं घूमने जाने का प्लान कर रहे हैं, तो ये हैं भारत में सबसे बेस्ट जगह न्यू ईयर मानाने के लिए।

गोवा

न्यू ईयर पार्टी के लिए बेस्ट प्लेस है गोवा, न्यू ईयर पर गोवा में खास बीच पार्टीज, क्रूज पार्टी का आयोजन होता है, लाउड म्यूजिक, लजीज खाना और ड्रिंक्स और समंदर किनारे मस्ती आपके न्यू ईयर को यादगार बना देंगे।

गुलमर्ग  

 नए साल पर बर्फ की चादरों के बीच पार्टी करना अलग रोमांच पैदा कर सकता है, न्यू ईयर पर गुलमर्ग में विदेशी पर्यटक भी पहुंचते हैं, नया शानदार तरीके से नए साल का स्वागत किया जाता है।

गोकर्ण

अगर आप बीच पर शांति से न्यू ईयर का जश्न मनाना चाहते हैं तो इसके लिए गोकर्ण बेस्ट प्लेस है, यहां के शांत बीच आपका मन मोह लेंगे।

ऊटी

  ऊटी उन लोगों के लिए घूमने की सबसे अच्छी जगहों में से एक है, जो शोर-शराबे वाली पार्टियों की बजाय नेचर को इंजॉय करना चाहते हैं।