सर्दियों के इस मौसम में भी आप खुद को फैशनेबल  दिखाना चाहती हैं तो इस तरह के श़ॉल को कैरी करें

सर्दियों के इस मौसम में अधिकांश महिलायें शॉल पहनती हैं लेकिन आज हम आपको बतायेंगे कि ठंड में कौन-कौन से शॉल को कैसे स्टाइल करें ताकि आपके आउटफिट को ट्रेंडी लुक मिले

कढ़ाई वाले रेशमी शॉल

कढ़ाई वाले रेशमी शॉल

कढ़ाई वाला रेशमी शॉल स्पेशल और फॉर्मल दोनों ही मौके के लिए बेस्ट मानी जाती है। रेशमी शॉल काफी हल्का होता है, जिसे कहीं भी कैरी करना बहुत आसान होता है और आप इसे किसी भी आउटफिट के साथ पहन सकती हैं।

वेलवेट शॉल

वेलवेट शॉल

वेलवेट शॉल को एथनिक वियर के साथ कैरी कर  सकती हैं। इसका फैशन कभी भी पुराना नहीं होता है। ये आपको गर्म रखने में मदद करने के साथ-साथ लग्जरी लुक भी देती है।

पश्मीना शॉल

पश्मीना शॉल

पश्मीना शॉल दिखने में भी बेहद खूबसूरत और ट्रेंडी लगते हैं। ये शॉल सॉफ्टनेस, गर्माहट और लक्जरी फील के लिए देश भर में फेमस है। इसका फैशन कभी भी खत्म नहीं होता है। इसे आप किसी भी ड्रेस के साथ कैरी कर  सकती हैं।

बोहेमियन शॉल

बोहेमियन शॉल

लुक को एलिगेंट और यूनिक बनाने के लिए बोहेमियन शॉल एक बेस्ट ऑप्शन है। कैजुअल लुक के लिए आप इस शॉल को सेलेक्ट कर सकती हैं।