क्या रोज चेहरे पर लगा सकते हैं बेसन और हल्दी 

ग्लोइंग स्किन पाने के लिए हर दिन स्किन की केयर करना जरुरी है.

हल्दी और बेसन का पेस्ट चेहरे की कई समस्याओं को दूर करता है.

क्या चेहरे पर रोजाना बेसन और हल्दी  लगा सकते हैं ? 

चेहरे को रोजाना हल्दी और बेसन से धोने से कई फायदे मिलते हैं.

इससे चेहरे की सारी गदंगी दूर होती है और दाग-धब्बे भी खत्म होते हैं.

स्किन की नमी को बनाए रखने के लिए रोजाना चेहरे को हल्दी और बेसन से धो सकते हैं.

चेहरे को टैनिंग से बचाने के लिए रोजोना चेहरे पर हल्दी और बेसन लगा सकते हैं.