क्या आर्मी में भर्ती होने के बाद बनवा सकते हैं टैटू 

हर साल भारत में लाखों युवा आर्मी की ट्रेनिंग लेते हैं.

आर्मी में कई तरह की पाबंदियां होती हैं.

आज जानेंगे कि क्या आर्मी में भर्ती होने के बाद टैटू बनवा सकते हैं ? 

आर्मी में टैटू को लेकर बहुत सख्त नियम हैं.

आर्मी में एक खास वर्ग और शरीर के चुनिंदा हिस्सों पर ही टैटू बनवाने की इजाजत होती है.

शरीर पर इजाजत वाली जगह पर आप कुछ खास तरह के ही टैटू बनवा सकते हैं.

आर्मी मेंं भर्ती होने से पहले आवेदन के समय टैटू की जानकारी देनी होती है.

आर्मी में तीन अंगों पर टैटू बनवाने की इजाजत है.

हाथ के अंदरुनी हिस्से, कोहनी से नीचे और हथेली के ऊपर का हिस्सा शामिल है.