सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने नए साल से अपने यूजर्स को शानदार तोहफा दिया है, कंपनी ने पहले ही अपने प्लान के जरिए प्राइवेट कंपनियों की टेंशन बढ़ा दी है।
बीएसएनएल ने नया डेटा प्लान लॉन्च कर दिया है, कंपनी ने नए साल से पहले अपने ग्राहकों को खुशखबरी दी है।
BSNL ने साल खत्म होने से पहले अपने यूजर्स के लिए 277 रुपये में डेटा प्लान लॉन्च किया है, जिसमें ग्राहकों को 60 दिनों तक 120GB डेटा मिलेगा।
कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी, जिसमें प्लान की कीमत और वैलिडिटी के बारे मे बताया गया, यह डेटा प्लान सिर्फ और सिर्फ 16 जनवरी 2025 तक वैध रहेगा।
सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल 4G-5G नेटवर्क पर भी तेजी काम कर रही है, कंपनी ने देश के अलग-अलग हिस्सों में 60,000 से ज्यादा 4G टावर लगा चुकी है।