बेसन का चीला बनाने के लिए बहुत कम सामग्री की आवश्यकता होती है. यह मिनटों में तैयार किया जा सकता है. इसे आप मंडे ब्रेकफास्ट में शामिल कर सकते हैं.
अगर बैटर तैयार है तो बस इडली स्टैंड में बैटर डालकर स्टीम करना है. इसे चटनी के साथ या पेयर कर खाया जा सकता है. इडली को आप मंगलवार की सुबह नाश्ते में बना सकते हैं.
चावल में अलग अलग सब्जियां मिलाकर आप फ्राइड राइस तैयार कर सकते हैं. फ्राइड राइस को बनाने के इतने तरीके हैं कि हर बार एक अलग स्वाद का मजा उठा सकते हैं. आप रात के बचे चावल से भी इसे तैयार कर सकते हैं
पाव भाजी में कई सारी सब्जियां मिलाई जाती है इसलिए ये सेहत के लिए फायदेमंद होती है. इसे बनाने के लिए सब्जियों को एक साथ उबाल लें. अब बारीक कटी प्याज और टमाटर के साथ छौंक कर भाजी तैयार कर ले. इसे गरमा गरम पाव के साथ परोसे.
ब्रेड पोहा भी पोहा का ही एक रूप है, जिसमें ब्रेड के स्लाइस को मसाले में मिलाया जाता है. बच्चों को ये काफी ज्यादा पसंद आता है. इसे आप शनिवार की सुबह नाश्ते में बना सकते हैं.