85 साल पहले आया था बॉलीवुड का पहला होली सॉन्ग 

होली का त्योहार पकवान, मिठाईयों के साथ ही साथ गानों के बिना तो अधूरा-अधूरा सा लगता है.

होली के गानों की शुरुआत हिंदी सिनेमा जगत के ब्लैक व्हाइट के दौर से ही शुरु हो गई थी.

ये गाने आज भी होली के मौके पर खूब बजाये जाते हैं.

85 साल पहले हिंदी सिनेमा का पहला होली सॉन्ग आया था.

साल 1940 में रिलीज हुई फिल्म औरत में पहली बार होली पर सॉन्ग फिल्माया गया था.

इस गाने के बोल थे आज होली खेलेंगे साजन के संग जबकि इसी फिल्म का दूसरा गाना था जमुना तट पर होली खेलेंगे श्याम.

आज होली खेलेंगे साजन के संग रिलीज होते ही सुपरहिट हो गया था. ये गाना उस वक्त हर किसी का पसंदीदा बन गया था.