Auto Expo में लॉन्च हुई BMW X3, बुकिंग शुरू

ऑटो एक्सपो 2025 के दूसरे दिन भारत की नई BMW X3 लॉन्च की गई

यह स्पोर्ट्स एक्टिविटी व्हीकल (SAV) देश में पेट्रोल और डीजल दोनों पावरट्रैन में उपलब्ध होगी।

नई BMW X3 को भारत में BMW डालरशिप और आधिकारिक वेबसाइट पर बुक किया जा सकता है

BMW ने अपनी नई लग्जरी कार में कई सारे नए फीचर्स दिए हैं, जो कि कार के पुराने मॉडल से शानदार हैं

इस कार में सेफ्टी के लिए लेन कीपिंग असिस्टेंट, डिस्टेंस कंट्रोल, एक्टिव ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, 60kmph तक की स्पीड में हेंड्स फ्री ड्राइविंग और रियरव्यू कैमरा जैसी खूबियां भी देखने को मिलेंगी

नई x3 का साइज पहले से बड़ा है

कार की एक्स शोरूम की कीमत INR 75,80, 000 रुपए है