काले होठ भी बन जायेंगे खूबसूरत, होठों को गुलाबी बनाने के लिए अपनाये ये टिप्स 

अगर होठ काले पड़ जाये तो चेहरे की खूबसूरती एकदम बिगड़ जाती है. लड़का हो लड़की सुंदर होठ भला कौन नहीं चाहता है

स्मोकिंग के अलावा  कई कारणों से होठ काले पड़ जाते हैं 

आज हम आपको कुछ घरेलू नुक्से बतायेंगे जिससे आपके होठ गुलाबी हो जायेंगे 

चुकंदर से होठों को सुंदर बनाने के लिए आपको चुकंदर के टुकड़े को अपने होठों पर रगड़ना चाहिए. इसके बाद आपको थोड़ी देर के बाद ठंडे पानी से मुंह धो लेना है. कुछ दिन लगातार करने से आपके होठों का कालापन दूर हो जाएगा

चुकंदर 

होठों के कालेपन को दूर करने के लिए आप शहद और चीनी को मिलाकर एक नेचुरल स्क्रब तैयार कर सकते हैं. आप 1 चम्मच शहद में थोड़ी सी चीनी मिलाकर होठों पर लगाएं और इनकी हल्के हाथ से मसाज करें. सप्ताह में 2 बार इस तरह स्क्रब करने से आपके होंठ गुलाबी और सुंदर हो सकते हैं

शहद और चीनी

होठों के कालेपन को दूर करने और उन्हें गुलाबी बनाने में नींबू काफी कारगर साबित होता है. एक नींबू को 2 टुकड़ों में काटकर उसपर हल्का नमक लगाकर इससे होठों को रब करें. कुछ दिन तक ऐसा करने से आपके होंठ एकदम गुलाबी और खूबसूरत होते चले जाएंगे

नींबू

होठों के कालेपन को दूर करने के लिए आप 1 चम्मच मलाई में 1 चुटकी हल्दी मिलाकर इससे होठों की मसाज करें. ऐसा कुछ दिन करने से आपके होंठ बेहद खूबसूरत हो जायेंगे. 

हल्दी और मलाई