भारत के इस रहस्यमयी गांव में जाकर आत्महत्या करते हैं पक्षी
असम का एक रहस्यमयी गांव है, इस गांव का नाम जतिंगा है
ये गांव रहस्यमयी गांव क्यों कहलाता है
ये बहुत ही शांत जगह है लेकिन एक अजीब कारण से इसे रहस्यमयी गांव कहा जाता है
ये गांव विश्व स्तर पर स्थानीय और प्रवासी पक्षियों की आत्महत्या के ठिकाने के रूप में मशहूर है
हर साल सितंबर से लेकर नवंबर तक ये गांव सुर्खियों में रहता है। इसका प्रमुख कारण पक्षियों की आत्महत्या है
इस गांव में पक्षियों की आत्महत्या करने का समय शाम 6 बजे से रात 9:30 बजे तक होता है
आत्महत्या करने वाले पक्षियों में लगभग 40 प्रजातियों के पक्षी शामिल होते हैं
जतिंगा की धरती को सबसे डरावनी जगहों में से एक माना जाता है
पक्षियों के द्वारा की जाने वाली सामूहिक हत्या का अभी तक कोई कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है
कुछ लोगों का कहना है कि ये जगह शापित है इस कारण ऐसा होता है
वहीं कुछ लोगों का मानना है कि अत्यधिक चुंबकीय क्षेत्र होने के कारण ऐसा होता है