क्या आप भी पेट की जिद्दी चर्बी से परेशान हैं? क्या आपकी फेवरेट ड्रेस महीनों से बेली फैट की वजह से अलमारी में बंद है?
क्या आप ऐसे कपड़े ढूंढने लगी हैं जिनमें बेली फैट को छुपाया जा सके? क्या लाख कोशिशों के बाद भी आप लटकी हुई तोंद को कम नहीं कर पा रही हैं?
दरअसल बेली फैट के पीछे कई कारण हो सकते हैं। इनमें खान-पान का सही न होना, डाइजेशन सही न होना, नींद पूरी न होना, तनाव और अनियमित जीवनशैली शामिल है।
इसके अलावा कई हेल्थ कंडीशन्स जैसै थायराइड, हार्मोनल इंबैलेंस और पीसीओडी में भी पेट की इर्द-गिर्द चर्बी जमा हो सकती है। इसे दूर करना मुश्किल जरूर है लेकिन नामुमकिन नहीं है।
पेट की जिद्दी चर्बी को दूर करने के लिए पानी में एक्सपर्ट की बताई कुछ चीजों को मिलाकर पिएं। इससे बेली फैट कम होगा, डाइजेशन मजबूत होगा और भी कई फायदे होंगे।
इस बारे में डाइटिशियन कहती हैं कि बेल फैट को कम करने के लिए कलौंजी का तेल, अजवाइन, धनिया और नींबू पानी में मिलाकर पिएं। पानी में कलौंजी का तेल, नींबू, अजवाइन और धनिया मिलाकर पीने से पेट की चर्बी कम होती है। इससे मेटाबॉलिज्म भी बूस्ट होता है और हाइपोथायराइड के लिए भी यह फायदेमंद है।
नींबू में विटामिन सी की भरपूर मात्रा में होता है। इसमें पेक्टिन फाइबर भी अच्छी मात्रा में पाया जाता है। यह पेट की जिद्दी चर्बी को पिघलाने का काम करता है।
अजवाइन में थाइमोल एसेंशियल ऑयल होता है। यह मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करती है, पाचन को दुरुस्त करती है और बेली फैट को कम करती है।
कलौंजी के तेल में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं। इससे वजन भी कम होता है और थायराइड हेल्थ के लिए भी यह फायदेमंद है।
धनिये के बीजों में फैट बर्निंग गुण पाए जाते हैं। खासकर, बेली फैट कम करने में यह असरदार है।
बेली फैट कम करने के लिए धनिये के बीज- 1 टीस्पून, कलौंजी का तेल- 1 टीस्पून, अजवाइन- 1 टीस्पून, पानी- 200 मि.ली. लेकर सभी चीजों को पानी में डालकर आधा रह जाने तक उबालें। अब इसे ठंडा होने दें। इसमें आधा नींबू का रस मिलकर पिएं।