पैरों में होती है जलन तो हो जायें सावधान

अगर आपके पैरों में जलन और खुजली महसूस होती है तो इसे इग्नोर ना करें।

बहुत सारी ऐसी गंभीर बीमारियां हैं जिनके शुरुआती लक्षण पैरों में नजर आते हैं।

थायराइड की बीमारी

जब शरीर में थाइराइड की समस्या होती है तो शरीर में कम होता है तो हाइपोथॉयराइडिज्म की शिकायत होती है।  इसमें पैरों में जलन की समस्या हो सकती है।

किडनी की बीमारी 

अगर आपके पैरों के तलवे में हमेशा जलन होती है को यह किडनी की बीमारी के शुरुआती संकेत हो सकते हैं

हार्मोनल चेंजेस

शरीर में  हार्मोंनल में बदलाव होने के कारण भी पैरों में हमेशा जलन महसूस होती है।

डायबिटीज के मरीज

डायबीटिज के मरीजों के पैरों में भी हमेशा जलन महसूस होती है।

B12 की कमी

अगर आपके शरीर में B12 की कमी है तो पैरों के तलवे में अक्सर जलन महसूस होती है।