होली पर लड्डू गोपाल को लगायें इन रंगों का गुलाल

होली के दिन लड्डू गोपाल को गुलाल लगाया जाता है. 

इस साल 14 मार्च को होली का पर्व मनाया जायेगा. इस दिन पूजा पाठ करने से जीवन में समृद्धि होती है.

होली के दिन लड्डू गोपाल को गुलाल लगाने से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. 

होली के दिन लड्डू गोपाल को पीले रंग का गुलाल लगाना चाहिए. 

लाल रंग का गुलाल होली पर लड्डू गोपाल को लगाने से जीवन में सुख और शांति बनाई रहती है. 

लड्डू गोपाल को गुलाबी रंग का गुलाल लगाने से जीवन में आने वाले सारे संकट दूर हो जाते हैं. जीवन मेंं तरक्की होती है.

लड्डू गोपाल को गुलाल लगाते हुए त्वदीयं वस्तु गोविन्द तुभ्यमेव समर्पये। गृहाण सम्मुखो भूत्वा प्रसीद परमेश्वर मंत्र का जाप करें.