चींटियां जानती हैं सर्जरी करना
चींटियां अपने साथियों के घावों की पहचान करना जानती हैं.
वो अपने साथियों के धावों को साफ करती हैं.
जरुरत पड़ने पर चींटियां शरीर के खराब अंगों को काट देती हैं.
यह पूरी प्रक्रिया इंसानों की सर्जरी के जैसे होती है.
चींटियां अपने साथियों की जिदंगी बचाने का पूरा प्रयास करती हैं.
यह खोज करंट बॉयोलॉजी में जर्नल में प्रकाशित हुई.
फ्लोरिडा बढ़ई चींटियां इस सर्जरी को करती हैं.
चींटियां अपनी बांबी साथियों की मदद करती हैं.
जर्मनी की वुर्जवर्ग यूनिवर्सिटी के एरिक फ्रैंक ने किया.
चीटियों की यह क्षमता उन्हें मनुष्यों के बाद दूसरा जानवर बनाती हैं जो सर्जरी करता है.