फ्लाइट के सीक्रेट रूम में Air Hostess करती हैं ऐसा काम ...... 

  फ्लाइट में अक्सर सीक्रेट रूम देखने को मिलता है।  जिसको लेकर हमारे मन में सवाल आता है कि  एयर होस्टेस इनके अंदर क्या करती हैं

 फ़्लाइट में एयर होस्टेस और पायलट के आराम के लिए बनाए गए सीक्रेट रूम को क्रू रेस्ट कंपार्टमेंट (CRC) कहते हैं.

 जब देर रात, सुबह जल्दी या फिर 14-14 घंटे की शिफ्ट करने के बाद केबिन क्रू थक जाते हैं तो उन्हें आराम की जरूरत होती है। ऐसे में ये केबिन क्रू इस सीक्रेट रूम में जाकर आराम करते हैं।

ये सीक्रेट रूम, आम लोगों के लिए नहीं होते और सिर्फ़ क्रू मेंबर, एयर होस्टेस, और पायलट ही इनमें जा सकते हैं.

इन कमरों में गद्दे और चादर बिछी होती हैं, ताकि एयर होस्टेस आराम कर सकें या सो सकें.

इन कमरों में लाइट और एसी ,टीवी, शीशे, और हैंड लगेज के लिए स्टोरेज भी होता है.

ये कमरे, विमान के पिछले हिस्से में, मुख्य केबिन के ऊपर या नीचे हो सकते हैं.