शादी के बाद पुलकित और कृति ने इस अंदाज में मनाई पहली लोहरी

कृति खरबंदा ने भी पति पुलकित सम्राट के साथ शादी के बाद पहली लोहड़ी मनाई।

कृति खरबंदा ने अपने लोहड़ी सेलिब्रेशन की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिसमें वो अपने पति पुलकित सम्राट और फैमिली के साथ एंजॉय करती नजर आई।

कृति ने अपनी पहली लोहड़ी पर जमकर भांगड़ा भी किया था, तस्वीर में पुलकित आग जलाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

कृति ने लिखा कि, ‘काफी क्यूट..हमारी पहली लोहड़ी. ’ कपल की ये फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रही हैं।

बता दें कृति और पुलकित ने 15 मार्च, 2024 को करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में शादी रचाई थी।

 कृति और पुलकित की शादी हरियाणा के मानेसर में हुई थी।

कृति और पुलकित की मुलाकात 2019 में हुई थी

दोनों ने एक साथ फिल्मों में काम भी किया।