पानी की बोतल को कितने दिनों में बदल लेना चाहिए
विज्ञान का मानना है कि पूरी दुनिया में केवल 3 प्रतिशत पानी ही पीने योग्य है.
जीव हो पक्षी हो या फिर इंसान हर किसी को जीवित रहने के लिए पानी की जरुरत है.
हर दिन इंसान को 3-4 लीटर पानी जरुर पीना चाहिए.
क्या आप जानते हैं जिस बोतल में आप पानी पीते हैं उसे कितने दिनों में बदल देना चाहिए.
प्लास्टिक की बोतल को हर 3 महीने में बदल देना चाहिए.
स्टील की बोतल को 2 सालों में बदल लेना चाहिए. स्टील प्लास्टिक की तुलना में मजबूत होता है और ये सेहत के लिए हानिकारक भी नहीं होता है.
वहीं कांच की बोतल को आप 3 साल में एक बार बदल सकते हैं.
किसी भी बोतल में पानी भरने से पहले अच्छी तरह से धोना आवश्यक है ताकि फंगल और बैक्टीरिया ना लगें.