आखिर क्यों कांवड़ यात्रा में  बम बम भोले का नारा लगाया जाता है ?  

इस साल कांवड़ यात्रा 22 जुलाई 2024 से शुरू होगी.

कांवड़िए महादेव को प्रसन्न करने के लिए मीलों पैदल चलकर यात्रा करते हैं और कांवड़ में गंगा नदी से जल भरकर लाते हैं और बोल बम का नारा लगाते है, आइए जानें.

कांवड़ यात्रा में बोल बम-बम भोले का नारा चारों और गूंजता है. मान्यता है कि बोल बम नारा लगाने से यात्रा कष्टमय नहीं होती. भोलेनाथ कांवड़ियों की यात्रा मंगलमय करते हैं.

बोल बम में बम शब्द ब्रह्मा, विष्णु, महेश एवं ओमकार का प्रतीक माना गया है. बोलबम सिद्ध मंत्र है.

कांवड़िए थका हुआ महसूस करते हैं या फिर दूसरे कांवड़ियों में जोश भरना होता है तो वह बोल बम का जयकारा लगाते हैं.

इस साल सावन 19 अगस्त 2024 तक रहेगा. ऐसे में इस बार 5 सावन सोमवार आएंगे. सावन सोमवार, सावन प्रदोष व्रत, सावन शिवरात्रि पर महादेव को प्रसन्न करने के लिए बेलपत्र अर्पित करें, जलाभिषेक करें.