आखिर दुनिया में पहली बार किसने किया था किस
वैलेंटाइन वीक में किस डे की बड़ी अहमियत होती है.
13 फरवरी को हर साल किस डे के रुप में मनाया जाता है.
इस दिन लोग अपने पार्टनर को किस करके इस दिन को सेलिब्रेट करते हैं.
इस खास दिन पर हम जानेंगे कि दुनिया में पहली बार किसने किस किया था ?
दुनिया में पहली बार किस करने को लेकर अलग-अलग कहानियां हैं.
कहा जाता है कि किस करने की परंपरा मेसोपेटामिया समाज की देन है.
2500 ईसा पूर्व समाज के ग्रंथों में इसका उल्लेख किया गया है.
जबकि एक चीनी अखबार का दावा है कि किस करने की शुरुआत चीन में की गई थी.
चीनी अखबार पीपुल्स डेलीऑनलाइन में कुछ कपल्स की तस्वीरें छापी गई थी जिससे अनुमान लगाया जा सकता है कि पहली बार चीन के कपल्स ने किस करने की शुरुआत की थी.
लेकिन इसका कोई ठोस और विश्वनीय सबूत नहीं है.