आईलाइनर का मेकअप में अहम रोल है. आप भले कुछ और लगाएं न लगाएं लेकिन चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगाने के बाद आईलाइनर की एक लाइन ही लुक को प्रेजेंटेबल बना देती है. शादी-पार्टी से लेकर ऑफिस मीटिंग्स तक में जाने से पहले महिलाएं आईलाइनर लगाना पसंद करती हैं.
इसे लगाने से आंखों की खूबसूरती जहां निखर जाती है, खूबसूरत आई मेकअप के लिए आंखों की शेप के अनुसार ही लाइनर लगाना चाहिए। आइए जानते हैं किस तरह की आंखों पर कैसा लाइनर लगाना चाहिए।
कैट आई लाइनर : ग्लैमरस लुक के लिए कैट आई लुक ट्राई करें. अपर और लोअर लिड दोनों पर आई लाइनर लगाएं और दोनों को बाहर की ओर खींचते हुए जोड़ लें और विंग बना लें. आई ब्रश से काजल को ब्लेंड कर लें. आईशैडो से आई मेकअप को फिनिशिंग टच दें.
विंग्ड आई लाइनर : इसमें सिर्फ अपर लिड पर आई लाइनर लगाया जाता है. बाहर की ओर खींचते हुए थोड़े बड़े पॉइंटेड विंग्स बनाते हुए आई लाइनर लगाएं. कैट आई लाइनर की तरह इसे लोअर लिड आई लाइनर से जोड़ना नहीं है.
ग्लिटरी आई लाइनर : पहले ग्लिटरी आई लाइनर लुक सिर्फ नाइट पार्टीज़ और स्पेशल ओकेज़न के लिए पॉपुलर था, लेकिन अब आप ग्लिटरी आई लाइनर डे लुक के लिए और किसी भी ओकेज़न पर अप्लाई कर सकती हैं, अब इसे ओवर मेकअप नहीं माना जाता. ग्लिटर आई लाइनर विंग्ड लुक में ख़ूबसूरत लगते हैं.
डबल विंग्ड आई लाइनर : इस स्टाइल के लिए अपर और लोअर लिड दोनों को विंग्ड लुक दें. अपर लिड का विंग थोड़ा बड़ा और ऊपर की ओर होना चाहिए और लोअर लिड का विंग नीचे की ओर और अपर लिड से थोड़ा छोटा होना चाहिए.
साथ ही दोनों विंग्स में थोड़ा-सा गैप होना जरूरी है. ये आई लाइनर लुक बोल्ड और स्टाइलिश लुक देता है. डबल विंग्ड आई लाइनर लुक के साथ डार्क आईशैडो यूज़ करें. इससे आपके लुक में और ग्लैमर ऐड हो जाएगा.
स्मोकी आई लाइनर : स्मोकी आईज़ आपको इंस्टेंट ग्लैमर देती हैं और ये बहुत आसान भी है. बस लाइनर या काजल लगाने के बाद आंखों के आउटर कॉर्नर पर छोटे एंगुलर ब्रश से लाइनर को स्मज कर दें. अब ग्रे, ब्राउन या ब्लैक कलर का आई शैडो अप्लाई करके अच्छी तरह स्मज कर दें.
मेटैलिक आई लाइनर : मेटैलिक आई लाइनर पार्टी या इवनिंग लुक के लिए परफेक्ट लुक भी देता है. इसके लिए आप मेटैलिक आई लाइनर पेंसिल को आंखों के ऊपरी हिस्से पर आउटर एरिया से अंदर की ओर लगाना शुरू करें और विंग्ड लुक देते हुए अप्लाई करें. चाहे तो लोअर लिड पर भी आई लाइनर लगाएं.
शिमरी आई लाइनर : शिमरी आई लाइनर ग्लिटरी आई लाइनर की तरह ही लगता है, पर ये ग्लिटरी आई लाइनर से अलग होता है. इसमें ग्लिटर के मुकाबले छोटे-छोटे पार्टिकल्स होते हैं, जो शाइन तो करते हैं, लेकिन आंखों को ग्लिटरी इफेक्ट नहीं देते.
स्ट्रेट आई लाइनर : बिना किसी विंग्स या बोल्डनेस के आंखों के ऊपर आई लाइनर से एक स्ट्रेट बनाएं. इस तरह के आई लाइनर स्टाइल में आपको किसी तरह का कर्व नहीं बनाना होता. बस आंखों के ऊपर अंदर से बाहर ले जाते हुए एक सीधी लाइन बनाएं और खाली जगह पर लाइनर फिल कर लें.
बोल्ड स्टाइल : बोल्ड आई लुक चाहती हैं, एकदम थिक लाइनर अप्लाई करें. बिल्कुल वैसे ही जैसे कभी आप थिन लाइनर लगाने की कोशिश कर रही हों और बनाते- बनाते वो बोल्ड हो जाये. यहां भी कुछ ऐसा ही करना है. ये आपको मिनटों में ग्लैमरस लुक देंगे.