सुरभि ज्योति ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सुमित सूरी संग फोटोज शेयर कर ये जानकारी दी कि वो जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में पेड़ों की छांव में शादी कर रही हैं.
सुरभि ज्योति ने सुमित सूरी संग शादी की अपनी कई फोटोज शेयर की हैं. एक्ट्रेस ने अपने जिंदगी के इस खास दिन के लिए सुर्ख लाल रंग का जोड़ा पहना था. वो रेड और ऑरेंज रंग के जोड़े में बेहद खूबसूरत लग रही हैं
एक्ट्रेस ने अपने रेड-ऑरेंज लहंगे के साथ गोल्डन और ग्रीन कलर की ज्यूलैरी के साथ अपना लुक पूरा किया. उन्होंने अपना मेकअप भी काफी लाइट रखा था. सुरभि ज्योति के पति ने सफेद कलर का कुर्ता पायजामा पहना था
सुरभि ज्योति ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘शुभ विवाह’. उनकी इन फोटोज पर सोशल मीडिया यूजर्स ने खूब प्यार लुटाया है.
टीवी एक्टर्स अरिजीत तनेजा, श्रेनु पारेख, मानसी और अंजलि आनंद ने सुरभि ज्योति की वेडिंग फोटोज पर प्यार लुटाते हुए उन्हें जिंदगी की नई शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दीं.
सुरभि ज्योति की मेहंदी और हल्दी की फोटोज भी किसी ड्रीम वेडिंग से कम नहीं थीं. मेहंदी के फंक्शन के लिए सुरभि ने मेहंदी ग्रीन पटियाला सूट पहना था. वहीं उनके पति मैचिंग कुर्ता में दिखे थे.
हल्दी के लिए सुरभि ने पीले रंग का अनारकली सूट पहना था. एक्ट्रेस की हल्दी की फोटोज पर भी सोशल मीडियो यूजर्स ने खूब प्यार लुटाया था.(