वास्तु के मुताबिक, तिजोरी में कुछ खास चीज़ें रखने से धन बढ़ता है. ये चीज़ें हैं:
तिजोरी में ताज़े नोट रखने से धन के कुबेर देव प्रसन्न होते हैं. गले-फटे नोट नकारात्मकता लाते हैं.
कमल का फूल और लॉकर दोनों ही देवी लक्ष्मी को प्रिय हैं. कमल का फूल तिजोरी की तरफ़ धन के आगमन को बढ़ाने में मदद करता है.
पूजा की सुपारी पूर्ण और अखंडित होती है. इसलिए इसको तिजोरी में रखने से धन में बरकत बढ़ती है।
हिंदू धर्म में हल्दी को बहुत शुभ माना गया है. तिजोरी में मां लक्ष्मी वास करें, इसलिए तिजोरी में हल्दी की गांठ को एक पीले या लाल कपड़े में बांधकर रख लें.
हिंदू धर्म में इमली को पवित्र माना जाता है. एक इमली लें और उसमें एक चांदी और तांबे का सिक्का लगाकर तिजोरी में रख लें.
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, शीशा तिजोरी में रखना शुभ माना जाता है.
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, कुबेर यंत्र धन को आकर्षित करता है.
वास्तु के मुताबिक, तिजोरी को हमेशा उत्तर दिशा में रखना चाहिए. इस स्थान पर भी तिजोरी को ऐसे रखना चाहिए कि उसका मुंह हमेशा उत्तर की ओर रहे.