रानी मुखर्जी बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे चर्चित और मशहूर अदाकाराओं में से एक हैं। रानी ने अपने अभिनय और खूबसूरती से फैंस के दिलों में खास जगह बनाई और शोहरत की बुलंदियों को भी छूआ। आज रानी अपना 46वां जन्मदिन मना रही हैं।
रानी ने 'राजा की आएगी बारात' से डेब्यू किया था, जोकि 1997 में रिलीज हुई थी। वो 'ब्लैक', 'हम तुम', 'मर्दानी', 'मर्दानी-2', 'नो वन किल्ड जेसिका', 'तलाश', 'बंटी और बबली', 'हिचकी' और कई अन्य फिल्मों का हिस्सा रही हैं।
अपने करियर में उन्होंने न सिर्फ बड़ी-बड़ी फिल्मों में काम किया, बल्कि अकेले अपने दम पर 'मर्दानी', 'मर्दानी-2', 'मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे' जैसी कई बेहतरीन हिट फिल्म भी दी।
रानी को विभिन्न श्रेणियों में सात बार फिल्म फेयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
रानी मुखर्जी ने अब तक कई फिल्मों और विज्ञापनों में काम किया है। ऐसे में उनकी कुल संपत्ति करीब 13 मिलियन डॉलर यानी 100 करोड़ रुपए के आसपास है।
रानी बॉलीवुड की उन गिनी चुनी अभिनेत्रियों में शामिल है जिन्होंने खान त्रिमूर्ति आमिर खान, सलमान खान और शाहरूख खान के साथ काम किया है।
रानी अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में पब्लिकली बात करना बिल्कुल पसंद नहीं करती, उनके पति आदित्य भी पपाराजी के सामने बहुत कम नजर आते हैं। अभी तक अपनी बेटी आदिरा का चेहरा दुनिया को नहीं दिखाया है।
रानी मुखर्जी की लाइफस्टाइल भी काफी लग्जीरियस है। रानी मुखर्जी क्लासिक फैशन करना पसंद करती हैं। इसके अलावा उन्हें महंगी गाड़ियों का भी शौक है।
रानी मुखर्जी के पास कई लग्जरी गाड़ियां हैं जिसमें ऑडी ए8 डब्ल्यू12, मर्सिडीज बेन्ज ई क्लास और मर्सिडीज एस क्लास शामिल हैं। इन गाड़ियों की कीमत करोड़ों में हैं।