ये गंध बर्दाश्त नहीं कर पाते सांप? आप भी जान लीजिए, आएगा काम ...

साँपों के सामने आने की कल्पना से भी लोग सिहर जाते हैं. आखिर इस जीव को सुरक्षित रूप से कैसे दूर भगाएँ? क्या इस दुनिया में ऐसी कोई चीज़ है जिसकी गंध से सांप दूर भाग सकते हैं? इन चीजों के बारे में लोगों को जानना काफी जरूरी है.

यूं तो सांप किसी को हानि नहीं पहुंचाता लेकिन खतरा भांपते ही अपने पास आत्मरक्षा के हथियार के रूप में घातक जहर का इस्तेमाल करता है. ऐसे में साँप खतरनाक जानवर बन जाते हैं.

लोगों में सांपों का डर बना हुआ है. सांपों से हर कोई दूर रहना चाहता है, लेकिन सांपों को सुरक्षित रूप से कैसे भगाया जाए? क्या इस दुनिया में ऐसी कोई चीज़ है जिसकी गंध से सांप दूर भाग सकते हैं?

आइए आज एक ऐसी चीज के बारे में जानें, जिसकी गंध सांपों को भगाने में कारगर है. दरअसल, मान्यताओं के अनुसार कुछ चीज़ों के आधार पर जब और भी रिसर्च की गई, तो पता चला कि ऐसी कई चीज़ें हैं, जिनकी गंध सांपों को बेचैन कर देती है. 

सांप मिट्टी के तेल की गंध बर्दाश्त नहीं कर सकते और उसके पास भी नहीं आते. हालांकि एनिमल वेबसाइट एज़-एनिमल में 14 चीजें बताई गई हैं, जिन्हें सूंघते ही सांप चलते बनते हैं. इनमें लहसुन और प्याज़ प्रमुख हैं.

इसके अलावा, पुदीना, लौंग, तुलसी, दालचीनी, सिरका, नींबू और सबसे महत्वपूर्ण अमोनिया गैस भी हैं. कई बार धुएं से सांप भी प्रभावित हो जाते हैं. यानी इन्हें धुएं से भी भगाया जा सकता है. सांपों को इन सभी चीजों की गंध बहुत अजीब लगती है, इसलिए वे इससे दूर भागने की कोशिश करते हैं. 

डिस्क्लेमर: रिपोर्ट में लिखी गई जानकारी की ज़िम्मेदारी गरिमा टाइम्स की नहीं है. सांप से जुड़े किसी भी सही जानकारी के लिए किसी विशेषज्ञ से संपर्क करें.