महाबलेश्वर हिल स्टेशन- इन जगहों पर घूमने का बना सकते है प्लान

मानसून और गर्मियों के मौसम में काफी तादाद में टूरिस्ट महाबलेश्वर की सुंदरता का लुत्फ उठाने के लिए जाते हैं. यहां चारों तरफ फैली हरियाली और शांत वातावरण पर्यटकों को काफी लुभाता है. इसलिए आप भी अगर उत्तराखंड एवं हिमाचल के हिल स्टेशनों को देख चुके हैं, तो एक बार हिल स्टेशनों का राजा महाबलेश्वर भी हो आइये. 

यह हिल स्टेशन 1353 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. यहां आप भव्य चोटियां और आसपास के जंगलों के साथ मैदानी इलाकों के खूबसूरत नजारे देख सकते हैं. यहां  à¤¸à¥‡ कृष्णा नदी निकलती है जिस कारण यह हिंदुओं का पवित्र क्षेत्र भी माना जाता है. आइये जानते हैं कि महाबलेश्वर में आप कहां-कहां घूम सकते हैं.

प्रतापगढ़ किला- महाबलेश्वर में आप प्रतापगढ़ किला देख सकते हैं.  à¤šà¥‹à¤Ÿà¥€ पर स्थित यह किला  1665 में मराठा शासकों द्वारा बनवाया गया था. यहां से आप इस क्षेत्र की खूबसूरती का लुत्फ उठा सकते हैं और चोटियों, घाटियों और पहाड़ों को देख सकते हैं. यहां आप महादेव मंदिर और भवानी मंदिर के दर्शन कर सकते हैं.

एलीफेंट पॉइंट- महाबलेश्वर में आप एलीफेंट पॉइंट देख सकते हैं. हाथी के सिर और पीठ की तरह दिखने की वजह से इस जगह को एलीफेंट पॉइंट कहा जाता है. यहां से आप आसपास के खूबसूरत नजारे का लुत्फ उठा सकते हैं और प्रकृति की सुंदरता को स्पर्श कर सकते हैं. 

लिंगमाला वॉटरफॉल पॉइंट – लिंगमाला वॉटरफॉल सुंदर वॉटरफॉल अपनी आकर्षक सुंदरता के कारण महाबलेश्वर के आसपास सबसे लोकप्रिय स्थलों में से एक है. आप छोटे वॉटरफॉल के अंदर तैरने का आनंद ले सकते हैं लेकिन बड़े वॉटरफॉल में ये संभव नहीं है.

मैप्रो गार्डन – महाबलेश्वर-पंचगनी मार्ग पर मेप्रो गार्डन एक लोकप्रिय जगह है. यह स्ट्रॉबेरी उपज के लिए प्रसिद्ध है, लेकिन इसमें कई प्रकार के चॉकलेट, स्क्वाश और फ्रूट क्रश और भी बहुत कुछ है. इस बड़े गार्डन के अंदर एक चॉकलेट की फैक्ट्री है, साथ ही एक नर्सरी भी है. इसमें बड़ी संख्या में पौधे और फूल हैं. 

वेन्ना झील – मानव निर्मित ये झील लगभग 28 एकड़ क्षेत्र में फैली हुई है. चारों ओर की हरियाली और प्राकृतिक सुंदरता के कारण यह बहुत सुंदर है. आप इस जगह पर बोटिंग और घुड़सवारी जैसी मजेदार एक्टिीवी का भी आनंद ले सकते हैं. बच्चे यहां मीरा-गो-राउंड, टॉय ट्रेन, आदि का आनंद ले सकते हैं. 

पंचगनी – पंचगनी  à¤²à¥‹à¤•प्रिय डेस्टिनेशन है क्योंकि इस स्थान पर कई पर्यटक आकर्षण हैं. आप शानदार हिल स्टेशन की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद ले सकते हैं. हिल स्टेशन के आसपास के नदी बांधों की यात्रा कर सकते हैं. इसके आसपास के छोटे गांवों की यात्रा कर सकते हैं, पौराणिक महत्व के बारे में जान सकते हैं.

सनसेट पॉइंट – मुंबई पॉइंट के रूप में भी जाना जाने वाला ये स्थान महाबलेश्वर बस स्टैंड से 3 किमी की दूरी पर स्थित है. ये महाबलेश्वर के सबसे लोकप्रिय नजारों में से एक है, क्योंकि यहां आकर्षक नजारे देखने को मिलते हैं.

बैबिंगटन प्वाइंट-  à¤®à¤¹à¤¾à¤¬à¤²à¥‡à¤¶à¥à¤µà¤° में आप आर्थर सीट और बैबिंगटन प्वाइंट बहुत लोकप्रिय स्पॉट है। यहां थोड़ा एकांत मिल सकता है। यहां से वादियों को देखना एक अलग ही अनुभव होगा। ऊपर चढ़ाई के लिए घुड़सवारी की जा सकती है। या फिर ट्रेकिंग करके भी जा सकते हैं। यहां पर बहुत ज्यादा टूरिस्ट नहीं मिलेंगे, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि ये जगह खूबसूरती में किसी से कम है।