जब हम महंगी साड़ी खरीदते हैं तो हम यही चाहते हैं कि अपने ब्लाउज को डिजाइनर बनवाए, नहीं तो उसका लुक पूरे तरीके से खराब हो जाता है।
साड़ी खरीदने के बाद अक्सर लोगों के मन में यही ख्याल आता है यही की ब्लाउज को किस तरीके से डिजाइन किया जाए जिससे वह डिजाइनर लगे। ऐसे में सबसे ज्यादा दिक्कत उन महिलाओं को आती है जिनकी बाजू मोटी होती हैं।
ऐसे में आप ऐसे ब्लाउज के डिजाइन का चुनाव करें जो उनके बाजू को थोड़ा सा पतला दिखा सके। आज हम आपको कुछ ऐसे डिजाइन के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका मोटी बाजू वाली महिलाएं इस्तेमाल कर सकती हैं।
शिमरी स्लीव्स का करें इस्तेमाल ब्लाउज की फैब्रिक पर यह बात निर्भर करती है कि आपकी बाजू पतली नजर आएगी या फिर मोटी। इसके लिए आप नेट वेलवेट, शिमरी या फिर स्ट्रेचेबल फैब्रिक का इस्तेमाल करें। इससे आपके हाथ पतले दिखाई देते हैं और इसकी फिटिंग भी बहुत अच्छी आती है।
फुल स्लीव्स का करें इस्तेमाल अगर आप फुल स्लीव्स का इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपके हाथों की चर्बी कम दिखाई देती है। जितना हो सके डार्क कलर के फैब्रिक का चुनाव करें। काले ब्लाउज हर रंग और पैटर्न की साड़ी के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है।
थ्री फोर्थ साइज स्लीव्स का करें इस्तेमाल थ्री फोर्थ साइज की स्लीव्स अगर आप ब्लाउज में बनवाते हैं तो यह बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगती है। इससे आपके हाथ की चर्बी स्लीव्स के डिजाइन में छुप जाती है।
एल्बो लेंथ स्लीव बाहों का एक्स्ट्रा फैट छिपा या कवर्ड रहे तो अक्सर पूरी बाॅडी, उतनी ओवरवेट नहीं लगती, इसीलिए चबी-प्लस साइज लड़कियों को कोशिश करनी चाहिए, कि वो कोहनी तक का ब्लाउज पहनें।
अगर आप प्रिंट वाला ब्लाउज सिलवाना चाहते हैं या फिर नेट फैब्रिक की स्लीव्स बनवाने का विचार कर रहे हैं तो यह बेस्ट ऑप्शन साबित होता है क्योंकि इसमें बाजू पतली नजर आती हैं।
केप स्टाइल स्लीव्स डिजाइन आप काफ्तान स्टाइल केप को बस्टियर ब्लाउज के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह का केप बनवाने के लिए आप घर पर रखे पुराने शिफॉन के दुपट्टे का इस्तेमाल भी कर सकती हैं और लुक को फैंसी बना सकती हैं।