कनेर के फूल बेहद खूबसरत होते हैं. कई देवी-देवताओं को कनेर के फूल प्रिय हैं इसलिए उन्हें पूजा में कनेर के फूल चढ़ाए जाते हैं. इसके अलावा ज्योतिष शास्त्र और वास्तु शास्त्र में भी कनेर के पौधे और कनेर के फूलों को बहुत महत्व दिया गया है.
वास्तु शास्त्र में कनेर के पौधे को घर में लगाने के कई फायदे बताए गए हैं. साथ ही कनेर के फूल के चमत्कारिक उपाय खूब धन-दौलत दिला सकते हैं. कनेर का पौधा धन आकर्षित करता है लेकिन कनेर के पौधे को कभी भी घर के अंदर ना रखें. कनेर का पेड़ या पौधा घर के गार्डन में लगाना ही ठीक होता है.
कनेर का पौधा घर में पश्चिम या नैऋत्य कोण में लगाना उत्तम रहता है. यदि कुंडली में मंगल दोष हो तो रोज कनेर की जड़ में जल चढ़ाएं. इससे मंगल दोष के कारण हो रहे कष्टों से राहत मिलेगी.
कनेर के फूल चमत्कारिक माने गए है। ऐसा कहा जाता है कि यदि आपको शत्रु परेशान कर रहा है, तो गुरुवार के दिन सूर्योदय से पहले उठकर लाल कनेर की डाली तोड़ें और इसके सात टुकड़े करें. फिर इन टुकड़ों को कपूर के साथ जला दें. यह टोटका आपके विरोधियों को परास्त करेगा.
माता लक्ष्मी को सफेद कनेर के फूल अति प्रिय हैं और यह भी मानते हैं कि कनेर के पौधे में साक्षात् देवी मां लक्ष्मी का वास होता है। उनकी पूजा में सफेद कनेर के फूलों को चढ़ाया जाता है। सफेद कनेर के फूलों को मां लक्ष्मी जी की पूजा में रखा जाए तो माता लक्ष्मी प्रसन्न होकर जातक के घर में ठहर जाती हैं।
पीले कनेर के फूल भगवान विष्णु को भी अति प्रिय हैं। पीले फूलों वाले कनेर के पेड़ में साक्षात भगवान विष्णु बसे हैं। पीले कनेर के फूलों से भगवान श्री हरि की पूजा करने से परिवार में खुशहाली आती है, धन संपत्ति में बढ़ोतरी होती है। घर के मांगलिक कार्यों में किसी प्रकार की रुकावटें नहीं आती हैं।
यह फूल भगवान शिव को भी अति प्रिय है। सोमवार के दिन पीले कनेर के फूल से भगवान शिव की पूजा करें तो भगवान शिव अति प्रसन्न होते हैं। माना जाता है कि जैसे-जैसे कनेर के पेड़ में फूल लदते हैं, वैसे-वैसे घर में धन बढ़ता है. साथ ही घर का वातावरण भी सकारात्मक और शांत रहता है.
आयुर्वेद में महत्व : कनेर औषधि गुणो से भरा हुआ है। इसकी पत्तियां, फूल और छाल में कई प्रकार के औषधीय गुण पाए जाते हैं। इसके प्रयोग घाव भरने और सूखने में किया जाता है। यह सिरदर्द ,दंत पीड़ा और फोड़े-फुंसियों में भी फायदेमंद है। इसकी पत्तियों का लेप शरीर में दाद, खाज, खुजली, सफेद दाग में बहुत भी राहत पहुंचाता है।