पर्स में अगर रख लें ये 10 चीजें तो आती है बरकत, आइये जाने 

ज्योतिष शास्त्र में मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के कई उपाय बताए गए हैं। कुछ चीजों को पर्स में रखने से मां प्रसन्न होती हैं और बरकत देती है। मान्यता है कि जेब या पर्स में रुद्राक्ष रखने से धन की कमी होती है। जानें ऐसी चीजों के बारे में जो धन लाभ में सहायक होती हैं।

चांदी का सिक्का अगर आपके पास चांदी का सिक्का है तो इसे अपनी पर्स या बैग में रखें। मान्यता है कि इस सिक्के को मां लक्ष्मी को अर्पित करने के बाद अपनी पर्स में रख लें। ऐसा करने से आर्थिक स्थिति में सुधार होता है।

कौड़ी मान्यता है कि 7 कौड़ियां अपनी पर्स में रखने से आर्थिक तंगी दूर होती है। मां लक्ष्मी का घर में आगमन होता है।

श्री यंत्र ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, श्री यंत्र को पर्स या जेब में रखने से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। इसके साथ ही आर्थिक उन्नति मिलने की मान्यता है।

गोमती चक्र गोमती चक्र को पर्स में रखने से आर्थिक स्थिति में सुधार होने से साथ ही कर्ज से मुक्ति मिलने की मान्यता है।

चावल ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, 21 चावल अपनी पर्स में रखना लाभकारी होता है। मान्यता है कि ऐसा करने से बेवजह के खर्च से मुक्ति मिलती है। मां लक्ष्मी को कुछ चावल अर्पित करें और फिर उनमें से 21 चावल अपनी पर्स में रख लें। मान्यता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं।

बड़ों से मिले पैसे अक्सर हमारे बड़े-बुजुर्ग आशीष के तौर पर कुछ पैसे देते हैं। कहा जाता है कि बड़ों की ओर से मिले पैसे संभालकर पर्स में रखने चाहिए। ऐसा करने से व्यक्ति को जीवन में आर्थिक तंगी का कम ही सामना करना पड़ता है।

मां लक्ष्मी की फोटो मां लक्ष्मी को धन की देवी माना गया है। कहते हैं कि माता लक्ष्मी की तस्वीर को पर्स में रखने से जीवन में आर्थिक संपन्नता आती है और कर्ज से मु्क्ति मिलती है।

एक रुपए का नोट कहा जाता है कि पर्स में हर व्यक्ति को एक का नोट रखना चाहिए और इसे कभी खर्च नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से आपके ओर धन का खिंचाव होने की मान्यता है।

पीपल का पत्ता पीपल के पेड़ की हिंदू धर्म में पूजा की जाती है। कहते हैं कि गंगाजल से पीपल के पत्ते को धोने के कारण उसे अपनी पर्स में रखना चाहिए। ऐसा करने से आर्थिक स्थिति में सुधार व धन लाभ होने की मान्यता है।