पाना चाहती हैं रॉयल लुक तो ऐसे पहनें बनारसी साड़ी

इन दिनों बॉलीवुड में बनारसी साड़ी पहनने का खासा क्रेज देखने को मिल रहा है. फिर वह चाहे कंगना राणावत हों या यामी गौतम, बनारसी साड़ी में हर कोई ग्रेसफुल दिख रहा है. बनारसी साड़ियों की खासियत ये है कि इसे पहनने के बाद जो रॉयल लुक मिलता है वो और किसी भी ड्रेस में नहीं मिलता. 

बनारसी साड़ी को अगर सलीके से पहना जाए तो ये आपको एलिगेंट और क्लासी लुक देती है। जरुरी है कि आप अपने बॉडी टाइप के मुताबिक साड़ी का चयन करें। वहीं बनारसी साड़ी के साथ आप चिकनकारी, ऑफ शोल्डर ब्लाउज या फिर आजकल के लेटेस्ट फैशन से लुक को स्टाइल कर सकती हैं।  

एलिगेंट और ग्रेसफुल दिखने के आप बिना सोचे बनारसी साड़ियों को कैरी कर सकती हैं. इस पहन कर आप फेस्टिवल से लेकर शादी, रिसेप्‍शन आदि में भीड़ से हटकर नजर आएंगे. तो आइए हम आपको बताते हैं कि आप बनारसी साडि़यों को कैरी करते समय किन बातों को ध्‍यान में रखें.

जब भी आप बनारसी साडि़यां खरीदने के लिए जाएं तो यह जरूर ध्‍यान रखें कि आपको किस फंक्‍शन में इसे कैरी करना है. अगर आप वेडिंग फंक्शन के लिए बनारसी साड़ी खरीद रही हैं तो सिल्क बनारसी साड़ी बेस्ट ऑप्शन है. ये आपको अधिक ग्रेसफुल और रॉयल लुक देगी.

अगर आप गर्मियों में बनारसी साड़ी पहनने की सोच रही हैं तो ऑर्गेंजा बनारसी साड़ी खरीद सकती हैं. ये समर में आपको कूल लुक देगी. इसके अलावा आप टसर कॉटन, ऑर्गेंजा और टेक्सचर वाली बनारसी साड़ियां भी पहन सकती हैं.

वैसे तो बनारसी साड़ी आप किसी भी बॉडी टाइप के साथ कैरी कर सकती हैं. आप किसी भी अंदाज में बनारसी साड़ी को ड्रिप कर सकती हैं. अगर आपको ज्यादा तरह की साड़ी ड्रेपिंग स्टाइल्स नहीं आती तो आप नॉर्मल सीधा पल्‍ला या उल्‍टा पल्‍ला स्‍टाइल में इसे कैरी करें. ये स्‍टाइल बनारसी साड़ी के लिए बेस्‍ट होता है.

बनारसी साड़ी को आप अपनी उम्र, बॉडी टाइप और ओकेज़न के हिसाब से किसी भी अंदाज़ में ड्रेप कर सकती हैं। यदि आपको अलग-अलग तरह की साड़ी ड्रेपिंग नहीं आती तो आप बनारसी साड़ी के साथ ऑफ-बीट ब्लाउज़ पहनें। कलमकारी, लहरिया, चिकनकारी जैसे कॉन्ट्रास्ट फैब्रिक और कॉन्ट्रास्ट कलर के स्टाइलिश ब्लाउज़ पहनकर आप अपना लुक बदल सकती हैं।

बनारसी साड़ी पहनते समय साड़ी ड्रेपिंग पर ध्यान दें यानी अपने बॉडी टाइप को ध्यान में रखते हुए साड़ी ड्रेप करें। सही साड़ी ड्रेपिंग, स्टाइलिश ब्लाउज़ और ट्रेंडी एक्सेसरीज़ पहनकर आप हर साड़ी में ख़ूबसूरत दिख सकती हैं।

जब भी बनारसी साड़ी कैरी करें तो बालों में जूड़ा बनाएं और चाहें तो इसमें गजरा बना सकती हैं. आप अपने मेकअप में बिंदी को जरूर ऐड करें. इससे आपका लुक और भी ग्रसफुल होगा.