नहीं निकल रहे हैं नाक पर जमे जिद्दी ब्लैकहेड्स? एक बार आजमा लें ये नुस्खे 

गर्मी आते ही स्किन से जुड़ी कई परेशानियां हमें घेरने लगती है, इसमें सबसे ज्यादा परेशानी ऑयली स्किन वालों को होती है। ऑयली स्किन कई परेशानियों का कारण बनती है। 

बढ़ते प्रदूषण और खराब खान-पान के चलते नाक के पोर्स गंदे हो जाते, जिसके कारण ब्लैकहेड्स की समस्या होने लगती है. ऐसे में इससे छुटकारा पाने के लिए हम तरह तरह के उपाय करते हैं, लेकिन राहत नहीं मिलती है. 

ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताएंगे, जिनसे आपको इससे कुछ ही देर में राहत मिल जाएगी. आइए जानते हैं इनके बारे में. यहां ब्लैकहेड्स हटाने के कुछ घरेलू उपाय दिए गए हैं-

अंडे का सफेद हिस्सा  अत्यधिक तैलीय होने से अंडे का सफेद भाग बचा सकता है। इसमें मौजूदा ब्लैकहेड्स को हटाने और छिद्रों को कसने में मदद करता है. अंडे की सफेदी में मौजूद एल्बुमिन, पोर्स को कसने में मदद करता है. यह मास्क आपकी त्वचा को भी चमकदार बना देगा.

ऐसे बनाये मास्क  इसके लिए एक कटोरी में अंडे की सफेदी लें और उसमें एक चम्मच शहद मिला लें. अब इस मिश्रण को ब्लैकहेड्स वाली जगह पर लगाएं और 15-20 मिनट सूखने दें. आखिर में हल्के गर्म पानी से धो लें. इसे आप हफ्ते में दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं.

बेकिंग सोडा से बना मास्क  एक चम्मच बेकिंग सोडा में दो चम्मच पानी मिलाकर पेस्ट बना लें और ब्लैकहेड्स पर लगाएं. 10-15 मिनट रखने के बाद धो लें. यह एक्सफोलिएटरकी तरह काम करता है और ऑयल को भी चेहरे से सोखता है. 

ग्रीन टी से मिलेगी राहत  ग्रीन टी एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होती है जो आपकी त्वचा को साफ करती है. यह ब्लैकहेड्स को जल्दी साफ कर देती है. एक चम्मच ग्रीन टी की पत्तियों को लें और पानी के साथ मिलाकर पेस्ट तैयार करें. इस मिश्रण को चेहरे पर लगाने के 20 मिनट बाद हल्के गर्म पानी से धो लें.

केले का छिलका  ब्लैकहेड्स के ऊपर केले के छिलके का अंदरूनी भाग रगड़ने से फायदा मिलता है. यह ब्लैकहेड्स को कम करने का काम करता है.

असरदार है हल्दी एंटीओक्सीडेंट्स से भरपूर हल्दी ब्लैकहेड्स पर असरदार साबित होती है. हल्दी में जरूरत के अनुसार नारियल का तेल मिलाएं और और पेस्ट तैयार करें. अब इस पेस्ट को 10-15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं और धो लें. इसे हफ्ते में 2 से 3 बार लगाया जा सकता है. 

स्किन के लिए बेस्ट एलोवेरा  एलोवेरा त्वचा के पोर्स को साफ करता है और अतिरिक्त तेल उत्पादन को भी नियंत्रित करता है. ये ब्लैकहेड्स, मुंहासे आदि से बचाता है। एलोवेरा की पत्ती से ताजा जेल निकालें और इसे अपने चेहरे पर लगाएं, इसे लगभग 10 मिनट तक लगा रहने दें और गुनगुने पानी से धो लें.