नारियल में पानी कम है या ज्यादा, बस इस ट्रिक से आप चुटकियों में कर लेंगे पहचान

नारियल का पानी पीना हेल्थ के लिए बहुत फायदेमंद होता है और यह डिहाइड्रेट होने से बचाता है। 

 नारियल पानी में सोडियम, पोटेशियम,  मैग्नीशियम और कैल्शियम जैसे इलेक्ट्रोलाइट्स भी पाए जाते हैं, जो हमारी प्यास बुझाने में कारगर होते हैं और इससे हमें इंस्टेंट एनर्जी मिलती है।

लेकिन अक्सर ऐसा होता है कि जब हम नारियल खरीदते हैं, तो इसमें पानी कम होता है या मलाई कम होती है, तो हम आपको बताते हैं नारियल खरीदने के टिप्स 

हिला कर देखें  नारियल को अपने कान के पास रखें और हिलाएं अगर आपको अंदर पानी छलकने की आवाज आए तो समझ जाएं पानी कम है। अंदर पानी की धीमी आवाज सुनाई दें, तो समझ जाएं कि ये पानी से भरपूर नारियल है.

नारियल की आंखों की जांच करें  नारियल के ऊपरी हिस्से पर तीन आंखें या गड्ढे दिखाई देते हैं, अगर वो सूखे हुए हैं तो ये नारियल अच्छा होगा. अगर इसमें फफूंदी या नमी है, तो ये संकेत देता है कि नारियल पुराना और खराब निकल सकता है.

साइज का ध्यान रखें  नारियल खरीदते समय आप बहुत ज्यादा बड़ा या बहुत ज्यादा छोटा नारियल ना खरीदें. हमेशा मीडियम साइज का नारियल ही खरीदें, क्योंकि उसमें पानी ज्यादा होता है. 

पके हुए नारियल में मलाई ज्यादा निकलती है और पानी कम होता है. वहीं, कम पके हुए नारियल में पानी की मात्रा ज्यादा होती है और मलाई कम होती है.

सूंघ कर करें पहचान  नारियल को खरीदने से पहले इसे सूंघ कर देखें. इसमें एक मीठी अखरोट जैसी सुगंध आनी चाहिए. अगर इसमें खट्टी या बासी गंध आ रही है, तो यह नारियल खराब हो सकता है. 

रंग से करें पहचान  यदि आप सही नारियल पानी चुनना चाहते हैं तो हमेशा हरा कच्चा नारियल चुनें.हरे नारियल का पानी साफ और मीठा होगा. वहीं, ब्राउन कलर का नारियल हमेशा पका हुआ होता है इसमें पानी कम होता है.

नारियल की खोल की जांच करें  कच्चे नारियल का खोल चिकनी होना चाहिए इसमें दरारे, डेंट या धब्बे नहीं होने चाहिए. कहीं से कटा या फटा नारियल खराब निकल सकता है.

नारियल की खोल की जांच करें  कच्चे नारियल का खोल चिकनी होना चाहिए इसमें दरारे, डेंट या धब्बे नहीं होने चाहिए. कहीं से कटा या फटा नारियल खराब निकल सकता है.