नाखून को और खूबसूरत बना देंगे ये कमाल के नेल आर्ट डिजाइंस, आप भी करें ट्राई 

आजकल युवतियों में नेल एक्सटेंशन और नेल आर्ट का ट्रेंड भी काफी बढ़ने लगा है। यह आपके नाखूनों की खूबसूरती में चार चांद लगा सकते हैं और बात हो किसी खास फंक्शन में जाने की तो नेल आर्ट किसी भी आउटफिट को भी कंप्लीट कर सकते हैं। ये ओवरऑल लुक को यूनिक बनाते हैं। ‌

कुछ आसान डिजाइन जिन्हें आप अपने आप भी घर पर बना सकती हैं। यह आपके नाखूनों को खूबसूरत दिखाने में आपकी मदद कर सकते हैं। ऐसे में नेल आर्ट के कुछ खूबसूरत और सिंपल डिजाइंस आप खुद नेल पेंट की मदद से क्रिएट कर सकती हैं।

लेपर्ड प्रिंट नेल आर्ट डिजाइन - अगर आप लेपर्ड प्रिंट की ड्रेस पहन रही है तो आप लेपर्ड प्रिंट वाले नेल आर्ट बनाकर उनकी खूबसूरती को बढ़ा सकती हैं। इसके लिए अपने नाखूनों पर ब्लैक कलर की नेल पेंट से आड़े- टेढ़े तरह के डिजाइन बनाएं और इसके ऊपर येलो या ब्राउन कलर के नेल पॉलिश से डिजाइन क्रिएट करें।

पोल्का डॉट्स- पोल्का डॉट्स वाले नेल आर्ट किसी भी तरह के आउटफिट्स के साथ खूब जंचते हैं और अगर आप अपने नाखूनों को अपनी ड्रेस के साथ मैच करना चाहती हैं तो उन पर ड्रेस के कलर की आसान पोल्का डॉट डिजाइन तैयार करें।

हार्ट डिजाइन - क्यूट हार्ट डिजाइन किसी भी आउटफिट के साथ बेहद खूबसूरत नजर आएंगे। इसके लिए अपने नाखूनों पर एक न्यूड शेड का नेल पेंट अप्लाई करें। इसके बाद रेड कलर के छोटे-छोटे हार्ट वाले डिजाइंस रीक्रिएट करें।

ब्लैक एंड गोल्ड डिजाइन - ब्लैक और गोल्ड कलर ग्लिटर के कांबिनेशन वाला नेल आर्ट शादी से लेकर कॉकटेल पार्टी तक शानदार लुक देता है। इसके लिए आप इन दोनों कलर के कांबिनेशन को अलग-अलग तरीके से अपने नाखूनों पर अप्लाई करें। कांबिनेशन के लिए सिल्वर या येलो कलर भी चुन सकती हैं।

स्टार्स नेल आर्ट डिजाइन स्टार्स डिजाइन किसी भी चीज पर अच्छा लगता है। चाहे इससे बने आउटफिट हों या नेल आर्ट। आप इस नेल आर्ट डिजाइन को बनाने के लिए डार्क कलर के नेल पॉलिश से एक बेस तैयार करें। इसके बाद आप उसके ऊपर सिल्वर या वाइट कलर के सटार्स को ऐड कर दें।

मल्टी कलर नेल आर्ट डिजाइन- यह नेल आर्ट मल्टी कलर आउटफिट से लेकर प्लेन ड्रेस के साथ भी मैच करेगी। इसके लिए अपने नाखूनों पर अलग-अलग कलर के नेल पॉलिश से डॉट बनाएं और एक इयरबड की मदद से आड़ी-टेढ़ी डिजाइन क्रिएट करें।

स्टोन डिजाइन नेल आर्ट - यह डिजाइन साड़ी से लेकर वेस्टर्न, सभी के साथ खूबसूरत लगता हैं। इस  नेल आर्ट को बनाना भी बड़ा आसानहै। इसे बनाने के लिए ग्लासी या मैट नेल पॉलिश को अपने नाखूनों पर लगा सकती हैं और इसके बाद ग्लू की मदद से उसके ऊपर मनचाहा स्टोंस चिपका दें और बन जाए फैशन क्वीन।