नकली आईलैशेज लगाना छोड़िए, इन होम रेमेडीज से पाएं लंबी और घनी पलकें, बढ़ेगी खूबसूरती

आंखों की खूबसूरती आपके चेहरे पर निखार लाता है. खासतौर पर घनी पलकें चेहरे की सुंदरता में चार चांद लगा देती है. अगर आपकी पलकें घनी और गहरी हों तो आंखें और खूबसूरत नजर आती हैं. यही वजह है कि हर कोई अपनी पलकों को खूबसूरत दिखाना चाहता है. 

लड़कियां खूबसूरत और घनी पलकों के लिए कई प्रयास करती है. इसके लिए वे पार्लर जाती है, लोशन, मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करती हैं. बाजार से महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती है. आज हम आपको कुछ घरेलू उपाय बताएंगे जिसकी मदद से आप आसानी से पलकों को घना कर सकती हैं.

कैस्टर ऑयल : पलकों को घना बनाने के लिए कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल करें. इसके लिए आप 2 से 3 बूंदें कैस्टर ऑयल लें. इसमें 1 बूंद टी-ट्री ऑयल मिक्स कर लें. इसके बाद इस मिश्रण को मस्कारा ब्रश के इस्तेमाल से अपनी पलकों पर लगाएं. अब इसे रातभर के लिए छोड़ दें. इससे बाद सुबह आंखों को धो लें. इससे आंखों की पलकें घनी हो सकती हैं. 

नारियल तेल : पलकों को घना बनाने के लिए नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले पलकों को अच्छी तरह से साफ कर लें. अब इसे रुई की मदद से पलकों पर लगाएं. अब रातभर के लिए इसे छोड़ दें. बाद में पलकों को धो लें. इससे पलकें घनी हो सकती हैं. 

विटामिन ई: आंखों की पलकों को घना बनाने के लिए विटामिन ई का इस्तेमाल करें. इसके लिए विटामिन ई कैप्सूल को पिन से छेद करके ऑयल को निकाल लें. इसके बाद इस ऑयल को पलकों पर लगाएं. अब रातभर के लिए इसे छोड़ दें. सुबह इसे पानी से धो लें. इससे पलकें घनी होंगी.   

ग्रीन टी : पलकों को घना बनाने के लिए ग्रीन टी का इस्तेमाल करें. इसके लिए 1 चम्मच ग्रीन टी की पत्तियां लें. इसमें 1 कप गर्म पानी डालें. अब इस पानी को ठंडा होने दें. इसके बाद इसे पलकों पर लगाएं. रातभर के लिए इसे पलकों पर लगा हुआ छोड़ दें. इसके बाद अपने चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लें. इससे पलकों को घना किया जा सकता है. 

जैतून- एलोवेरा:  à¤°à¤¾à¤¤ में सोने से पहले आप पलकों पर जैतून का तेल लगाकर धीरे-धीरे मालिश करें फिर सुबह उठकर इसे धो लें. इसके अलावा एलोवेरा जेल पलकों को हाइड्रेट रखने में मदद करता है, इसकी मदद से भी आप पलकों को घना और खूबसूरत बना सकती हैं.

पेट्रोलियम जेली की मदद से भी आप पलकों को घना कर सकती हैं. अंडे के सफेद भाग को फैट ले और इसे अपनी पलकों पर लगाएं, इससे भी आराम मिलेगा. अगर आप दिन भर मेकअप लगा कर रखती है तो रात में सोने से पहले इसे धो लें.

इन उपायों को कर आप आसानी से पलकों को घना कर सकती हैं. कुछ लोगों को यह उपाय सूट करते हैं, तो कुछ को नहीं अगर इससे आपको कोई परेशानी हो तो डॉक्टर की सलाह जरूर लें.