धनिया पत्ती को फ्रिज में कैसे रखें? 90% लोग करते हैं ये गलती
सब्जी को करना हो गार्निश या खाने के साथ परोसनी हो चटनी, हरा धनिया के बिना दोनों ही काम अधूरे हैं।
महिलाओं की हरे धनिया को लेकर एक शिकायत रहती है कि बाजार से लाने के कुछ ही दिन बाद यह खराब हो जाता है।
इसका कारण है कि महिलाओं को हरा धनिया फ्रिज में रखने का सही तरीका मालूम नहीं होता है।
समस्या को दूर करने के लिए बताते हैं कुछ ऐसे टिप्स जो आपके धनिया को रखेंगे लंबे समय तक फ्रेश।
लोग इसे फ्रिज के सब्जी वाले कॉर्नर में खुले में रख देते हैं और ठंड से ये पत्तियां जल्दी खराब हो जाती हैं।
कुछ लोग तो पन्नियों में रखकर इसे फ्रिज में रख देते हैं।
ऐसे में याद रखें कि कभी भी धनिया पत्ते को सीधे फ्रिज में रखने की जगह कुछ देर खुली हवा में रखें।
इसके बाद इसे किए पेपर में लपेटकर या कि पेपरबैग में डालकर रखें।
धनिया की पत्तियों को कभी भी फ्रिज के डोर कॉर्नर या बाहर की तरफ न रखें।
इसे हमेशा वेजिटेबल या फ्रूट कॉर्नर में अंदर की तरफ रखें ताकि ये ठंड से बचे।
तो, अब जब भी फ्रिज में धनिया पत्तियों को स्टोर करें तो इन बातों का ख्याल रखें।