शादियों का सीजन चालू है ऐसे में हर लड़की चाहती है कि दुल्हन बनके समय अपने लुक को बेहतर दिखाने में वह कोई कमी न छोड़े. इसके लिए वह एक से बढ़कर एक ड्रेस लेती है, मैचिंग की जूलरी और मेकअप आर्टिस्ट को हायर करती है.
हालाँकि हर लड़की अपने नैचुरल स्किन ग्लो पर काम करना चाहिए। इस तरह का ग्लो पाने के लिए सबसे जरूरी है स्किन केयर। अगर आप अपने स्किन केयर पर ध्यान देंगी तो आपकी स्किन नैचुरली भी चमकेगी। ऐसे में जान लीजिये दुल्हन बनने से पहले ब्राइडल लुक के लिए फेशिअल कब करवाये।
दुल्हन के फाइनल लुक के लिए स्किन तैयार होने में समय लगता है और इसे कराने का एक निश्चित समय होता है. फेशिअल कब कराना चाहिए इस बारे में एक्सपर्ट का क्या कहना है, इस बारे में स्किन एक्सपर्ट से जानिए दुल्हन बनने से पहले फेशिअल कब कराएं
अगर किसी लड़की के चेहरे पर मुंहासे हैं या मुंहासे के निशान हैं तो उसे 6 महीने पहले से अपना स्किन ट्रीटमेंट शुरू करा लेना चाहिए. साथ ही हर दो से चार सप्ताह में फेशियल कराना चाहिए जो शादी के पहले तक लगभग 12 बार हो जाएगा.
यदि टैनिंग या सैगिंग जैसी स्किन संबंधित समस्याएं हैं तो तीन महीने पहले से ही हर दो से चार सप्ताह में फेशियल कराना शुरू कर दें. अगर किसी दुल्हन की त्वचा में कोई गंभीर समस्या नहीं है तो उसे 3 महीने पहले अपना स्किन केयर शुरू कर देना चाहिए, ताकि उसकी स्किन दुल्हन बनने तक ग्लो हो सके.
दुल्हन बनने से ठीक पहले सिर्फ फेशिअल नहीं बल्कि कई अन्य ट्रीटमेंट भी कराना चाहिए. इससे आप अपने बड़े दिन के लिए तैयार हो सकेंगी. स्किन क्लियर रहेगी, ग्लो करने में भी मदद मिलेगी.
होने वाली दुल्हन को धूप में निकलने से बचना चाहिए। कोशिश करें कि आप इस दौरान घर में ही रहें था इसके साथ ही नाइट स्किन केयर रूटीन भी फॉलो करें। कोशिश करें कि शादी से पहले त्वचा पर केवल नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करें। इससे स्किन नेचुरली ग्लोइंग रहेगी और पिंपल्स जैसी समस्या भी नहीं होगी।
अगर मेकअप करती हैं तो रात को सोने से पहले हमेशा चेहरे को अच्छे से धो लें। रात को मेकअप लगाकर नहीं सोना चाहिए। घर से बाहर निकलते वक्त अपनी स्किन को कवर जरूर करें।